फरीदाबाद,(मनोज भारद्वाज )। आप के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में हुई रैली एतिहासिक रही। श्री अरविंद केजरीवाल व सुशील गुप्ता के प्रयास से आने वाले समय में हरियाणा में ‘आप’ की सरकार बनेगी और दिल्ली की तर्ज पर प्रदेश में भी विकास कार्य होगा। यह बातें आपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात-चीत करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा ने कहीं।फरीदाबाद में मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित होने पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ओपी वर्मा ने कहा कि मैं नारी शक्ति का सम्मान करता हूं। सरकार के इस फैसले ने महिलाओं का सम्मान बढ़ा दिया है।
ओपी वर्मा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उनकी पत्नी कुसुम लता बहुत ही खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब हम दोनों दम्पति मिल कर अपने शहर फरीदाबाद की सेवा करेंगे।
ओपी वर्मा ने कहा कि उनकी धर्म पत्नी पढ़ी-लिखी हैं और पेशे से ड्रेस डिजाइनर हैं। जब से फरीदाबाद की सीट मेयर के लिए आरक्षित हुई है। उन्हें खुशी हुई है की परमात्मा ने हम दम्पति को शहर की सेवा का अवसर दिया है। जिसे अब हम दोनों मिल कर करेंगें। आम आदमी पार्टी ने अभी तक मेयर का उम्मीदवार घोषित नही किया है, यदि पार्टी ने टिकट नहीं दी तो आप क्या करोगे के सवाल के जवाब में उन्होंने कह कि कि मैं आम आदमी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। मैं स्वार्थ के लिए राजनीति में नही आया, बल्कि मैं सेवा के लिए और फरीदाबाद शहर को एक स्वच्छ और साफ सुथरा ईमानदार विकल्प देना चाहता हूं। श्री वर्मा ने कहा कि कुरूक्षेत्र में हुई जनसभा पूरी तरह से सफल रही है।
इस जनसभा ने साबित कर दिया है कि आने वाले समय में प्रदेश में आम आदमी की सरकार बनेगी और जनता को महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से मुक्ति मिलेगी।