मुंबई: हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘फैन’ के लिए वाहवाही लूट रहे अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म के जरिए एक जोखिम मोल लिया क्योंकि वह दर्शकों के सामने कुछ ऐसा पेश करना चाहते थे, जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो।
शाहरूख ने कहा, ‘यह ऐसी फिल्म नहीं है जिसे मसाला फिल्म पसंद करने वाले आम दर्शक पसंद करेंगे। हमने इस उम्मीद के साथ जोखिम मोल लिया कि वे (दर्शक) इसे पसंद करेंगे लेकिन उन्हें गाने और नृत्य चाहिए। मैं अवास्तविक नहीं सोचता हूं।’ बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख (50) ने अपने 20 साल के शानदार करियर में ‘दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं लेकिन उनकी ‘स्वदेस’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों ने उनकी अन्य कमर्शियल फिल्मों के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा कारोबार नहीं किया।
अभिनेता ने कहा, ‘मेरी हालिया फिल्म (दिलवाले) में कारें उड़ रही थीं, उसमें नृत्य था और वे सभी चीजें थीं जो मसाला फिल्म पसंद करने वाले दर्शक चाहते हैं और जिन्हें मसाला फिल्म पसंद नहीं करने वाले दर्शक नहीं देखते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘(हम) जब ‘स्वदेस’ बना रहे थे तो मैंने आशुतोष गोवारिकर (फिल्म निर्देशक) से कहा था कि मुझे उम्मीद है कि आपको पता होगा कि यह फिल्म अन्य (कमर्शियल) फिल्मों जितना कारोबार नहीं करेगी।’
शाहरूख ने कहा, ‘जब नई सोच का फिल्मकार आता है और अन्य सितारों तक पहुंच नहीं होने के कारण नए लोगों के साथ कुछ नया बनाता है तो मैं इसकी वास्तव में सराहना करता हूं। मुझे लगता है कि यह और भी अधिक सराहनीय है जब एक स्थापित निर्देशक, निर्माता, अभिनेता ‘फैन’ की तरह कुछ असाधारण करता है।’’ अभिनेता ने कहा कि वह स्क्रीन पर अलग किस्म के किरदार इसलिए चुनते हैं क्योंकि उन्हें ये उत्साहित करते हैं।
उन्होंने कहा, ‘एक व्यक्ति के रूप में ये किरदार मुझे आगे बढ़ाते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि मैंने कुछ अलग किया। यह सिनेमा निर्माण के आपके तरीके को भी विस्तार देता है और फिर छह महीने बाद आप एक कमर्शियल फिल्म बना सकते हैं।’’ शाहरूख ने कहा, ‘अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ ऐसा करते हैं, वह (कारोबार के लिहाज से) संख्या के लिए फिल्म बनाते हैं और साथ ही ऐसी फिल्में भी बनाते हैं जो उतनी संख्या हासिल नहीं कर पाती। मुझे लगता है कि अधिकतर अभिनेताओं को ऐसी कोशिश करनी चाहिए।’ उन्होंने दो प्रकार के दर्शकों की बात करते हुए कहा, ‘एक सोचने और बात करने वाला दर्शक होता है जो विश्व सिनेमा देखता है और मानता है कि हमारे सिनेमा को शीघ्र ही वहां तक पहुंचना चाहिए। इसके अलावा देश के बीचों बीच एक ऐसा दर्शक होता है जो अब भी एक निश्चित तरीके के मनोरंजन, मूल्यों और विचारों में भरोसा करता है।’ शाहरूख ने कहा कि वह जानते थे कि मसाला फिल्में पसंद करने वाला आम दर्शक ‘फैन’ को उतना पसंद नहीं करेगा क्योंकि यह शाहरूख के ठेठ अंदाज वाली फिल्मों से अलग है।
शाहरूख ने कहा, ‘‘फिल्मकार जानता है कि वह किन दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहा है। आपको यह मानना होता है कि यह फिल्म इन लोगों के लिए है और फिर आप इसे रिलीज करते हैं। यदि वह फिल्म संख्या के लिहाज से भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो आपको लगता है कि यह वास्तव में अच्छी है।’ शाहरूख ने कहा, ‘‘जब मैंने ‘दिलवाले’ में काम किया तो हमारी कोशिश अधिक संख्या प्राप्त करने की थी। चक दे इंडिया खूबसूरत फिल्म थी लेकिन वह संख्या के लिहाज से ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन आप इससे दु:खी नहीं हो सकते।’ मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज हुई और इसने देश भर में 53 करोड़ रुपए की कमाई की है।
शाहरूख ने कहा कि ‘फैन’ में दर्शकों को सुपरस्टार आर्यन खन्ना के किरदार की तुलना में गौरव का किरदार अधिक पसंद आया क्योंकि यह किरदार ताजा और अलग था। उन्होंने कहा कि उनके कुछ प्रशंसकों ने फिल्म देखने के बाद उसके कुछ पहलुओं को लेकर उनसे शिकायत की।