पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. कुपवाड़ा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर. साथ ही पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें एक साथ.
1. पश्चिम बंगाल: तीसरे चरण की वोटिंग जारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे महत्वपूर्ण चरण में 62 सीटों के लिए मतदान जारी है. इस चरण में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. तीसरे चरण के मतदान के दौरान मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई. हरिहरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुई झड़प में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
2. कुपवाड़ा एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, 2 और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जिसमें अबतक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. लोलाब इलाके में चार आतंकियों के छुपे होने की सूचना थी, जिसके बाद पुथशाही इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
3. हैदराबाद: चेक बाउंस केस में विजय माल्या दोषी करार, 5 मई को सुनाई जाएगी सजा
50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने के मामले में हैदराबाद के कोर्ट ने बुधवार को किंगफिशर के मालिक विजय माल्या को दोषी करार दिया है. माल्या को 5 मई को सजा सुनाई जाएगी.जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने माल्या के खिलाफ 50 लाख रुपये के दो चेक बाउंस होने का केस किया था.
4. फ्रांस के साथ भारत की राफेल डील फाइनल, 8.8 अरब डॉलर में हुआ सौदा
फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन बीजेपी ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर खुलासा किया कि यह सौदा 8.8 अरब डॉलर में तय हुआ है.
5. दिल्ली: संसद समेत कई खास जगह आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी
आईबी के इनपुट और गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने 20 अप्रैल को आतंकी हमले के मद्देनजर तीन अलग-अलग नोटिफिकेशन अलर्ट जारी किया. दिल्ली पुलिस ने 18 जून तक इस अलर्ट पर खास नजर रखने को कहा है.