नई दिल्ली. देश की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भले ही 2016 में बीते साल की तरह प्रदर्शन नहीं कर पा रही हों लेकिन वो अब भी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में विश्व की नंबर एक महिला डबल्स प्लेयर बनी हुई हैं। हालांकि पुरुष सिंगल्स में यूकी भांबरी और डबल्स में लिएंडर पेस को एटीपी रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है। टॉप पर हैं हिंगिस-सानिया की जोड़ी…
– सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए महिला डबल्स रैंकिंग में हिंगिस और सानिया अब भी दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनी हुई हैं। दोनों के 11825 रेटिंग अंक हैं।
– बीते साल 10 खिताब जीतने वालीं सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी फिलहाल लय में नहीं है और पिछले महीने उन्हें मियामी ओपन के दूसरे दौर में बाहर होना पड़ा था।
– इससे पहले इंडियन वेल्स के दूसरे राउंड में और उससे पहले दोहा में भी सानिया-हिंगिस हारकर बाहर हो गई थीं। हालांकि उनके इस प्रदर्शन का रैंकिंग पर कोई असर नहीं हुआ है।
– बीते साल 10 खिताब जीतने वालीं सानिया और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी फिलहाल लय में नहीं है और पिछले महीने उन्हें मियामी ओपन के दूसरे दौर में बाहर होना पड़ा था।
– इससे पहले इंडियन वेल्स के दूसरे राउंड में और उससे पहले दोहा में भी सानिया-हिंगिस हारकर बाहर हो गई थीं। हालांकि उनके इस प्रदर्शन का रैंकिंग पर कोई असर नहीं हुआ है।
पुरुष खिलाड़ियों की रैंकिंग गिरी
– मेन्स सिंगल्स और डबल्स में भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग निराशाजनक है। एकल में यूकी भांबरी दो स्थान के नुकसान के साथ 113वें स्थान पर खिसक गए हैं। हालांकि इसके बाद भी सिंगल्स रैंकिंग में वो देश के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी हैं।
– इसके अलावा साकेत मिनैनी 13 स्थान गिरकर 151वें, रामकुमार रामनाथन 14 स्थान गिरकर 247वें और सोमदेव देववर्मन पांच स्थान के नुकसान के साथ 290वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
– डबल्स में रोहन बोपन्ना 11वें स्थान पर बरकरार हैं और इस वर्ग में देश के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी भी बने हुए हैं। लेकिन लिएंडर पेस की रैंकिंग में गिरावट का दौर जारी है और वो एक स्थान गिरकर 57वें स्थान पर खिसक गए हैं।