कियानअन. 5 बार की वर्ल्ड चैम्पियन भारत की एमसी मैरीकॉम, शिव थापा और देवेंद्रो सिंह ने भी एशियाई ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तीनों ही रियो ओलिंपिक का टिकट कटाने से महज दो कदम दूर हैं। मैरीकॉम ने किसे हराया…
– मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में फिलिपिनो नेस्ती पीतिको को 3-0 से पराजित किया।
– पुरुष वर्ग में शिव थापा (56 किग्रा) ने जापान के आरिशी मोरिसाका को 2-1 से हराया।
– कॉमनवेल्थ खेलों में रजत पदक जीत चुके देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) ने चीनी ताइपे के पो वेई तू को इतने ही अंतर से मात दी।
– अन्य मुकाबलों में एल सरिता देवी (60 किग्रा) और धीरज रांगी (60 किग्रा) को हार मिली।