लंदन। पिछले दिनों एक मशहूर रैपर मॉस डेफ की गिरफ्तारी के साथ ही दुनियाभर में वर्ल्ड पासपोर्ट को लेकर बहस छिड़ गई है। अमेरिकन मॉस डेफ जिनका असली नाम यासिन बे है, उन्हें साउथ अफ्रीका के एयरपोर्ट पर उस गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह वर्ल्ड पासपोर्ट की मदद से देश से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। अब उन पर झूठी पहचान, अनाधिकारिक पासपोर्ट के होने और देश में गैरकानूनी तरीके से रहकर अपने परिवार कर मदद करने के आरोप में केस चलाने की तैयारी है।
मॉस डेफ दुनिया के कुछ उन प्रभावशाली लोगों में शामिल हैं जिनके पास वर्ल्ड पासपोर्ट है। दुनिया में कुछ ही लोग ऐसे हैं जिनके पास यह ताकत होती है। इनमें ओफ्रा विन्फ्रे, विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे और एडवर्ड स्नोडेन का नाम शामिल है। आइए आपको इसी वर्ल्ड पासपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताते हैं।