फरीदाबाद। पत्रकार पूजा तिवारी प्रकरण में एक नई कडी जुड गई है। इस बार पूजा तिवारी के पिता रवि तिवारी ने एक निजी अखबार के पत्रकार को फोन कर बताया कि पूजा की मौत के बाद इंस्पेक्टर अमित उनके पास एक फर्जी सुसाइड नोट लेकर उनके पास आया था। उनका दावा है कि अमित कुमार ने कहा कि यदि वह यह सुसाइड नोट मीडिया के समक्ष पेश कर दे तो एक उछाल आयेगा और आरोपी चिकित्सक से उन्हे करोडो का फायदा होगा। इतना ही नही उन्होने बताया कि अमित ने सुसाईट नोट में फरीदाबाद पत्रकारिता से जुडे हुए कुछ पत्रकारो का नाम जोडने के लिए भी कहा ताकि केस को एक नई दिशा देकर पुलिस को गुमराह कर सके। इस कडी में एक निजी टीवी चैनल ने भी दावा किया है कि उनके पास इंस्पेक्टर अमित और मृतिका पूजा तिवारी की सोशल मीडिया पर बातचीत के कुछ पुख्ता सबूत है,जिससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि अमित किस तरह से काफी समय से पूजा को परेशान कर रहा था। विगत् काफी समय से पूजा तिवारी इस रिश्ते से दुखी हो चुकी थी और इससे दुखदाई रिश्ते से निजात पाना चाहती थी। परन्तु अमित लगातार दवाब बनाकर उसे इस रिश्ते को निभाने के लिए मजबूर कर रहा था। सोशल मीडिया पर अपनी एक सहेली से बातचीत का विवरण के हवाले से निजी चैनल यह दावा कर रहा है कि यह बातचीत गत् 2014 की जब पूजा तिवारी अपनी तकलीफ अपनी एक सहेली से बया कर रही थी। बातचीत के हवाले से दावा किया गया है कि इंस्पेक्टर अमित लगातार पूजा को प्रताडित कर रहा था। आए दिन मारपीट आम बात हो चुकी थी। वह उस पर हमेशा नजर बनाए रखता था।
\