फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी हरियाणा सर्च कमेटी के सदस्य धर्मवीर भडाना ने जमाई कालोनी में हुई तोडफ़ोड़ के विरोध में नगर निगम फरीदाबाद निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर धर्मवीर भडाना ने कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा की गयी तोडफ़ोड़ पूरी तरह से नाजायज है जिसकी आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करती है। धर्मवीर भडाना ने कहा कि जमाई कालोनी के लोग 1996 से यहां बसे हुए है और इन सभी के पास राशनकार्ड, वोटर कार्ड है तो इनको अवैध किस तरह से माना जा रहा है साथ ही जब नगर निगम प्रशासन कहा था जब यह लोग यहां बस रहे थे उस वक्त तो निगम अधिकारियों द्वारा इनसे ले-देकर इन्हें यहां बसा दिया गया अब इन्हे ंउजाड़ा जा रहा है इस भीषण गर्मी में छत ना होने की वजह से अभी पिछले दिनों कालोनी के एक बच्चे ने दम तोड़ दिया आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है। इसीलिए आम आदमी पार्टी सरकार व निगम प्रशासन से मांग करती है कि वह इस कालोनी के लोगों को ना उजाडें और अगर निगम प्रशासन द्वारा दोबारा से इस तरह की कार्यवाही की गयी तो आम आदमी पार्टी का एक एक पदाधिकारी व कार्यकर्ता जमाई कालोनी के साथ है और उन्हें किसी कीमत पर उजाडऩे नही दिया जायेगा। धर्मवीर भडाना ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आयी है तभी से जनता के अच्छे दिन की जगह बुरे दिन आ गये है। जनता को बसाने का वादा करने वाली यह झूठी सरकार जनता को उजाडऩे का काम कर रही है जिसें आप पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी और सरकार के हर गलत कदम का पुरजोर विरोध करते हुए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेश भाटिया ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की इस मुहिम के साथ हैं कि गरीबों को उजाड़ा ना जाये। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन व सरकार गरीबों को उजाडगी तो वह आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भडाना के साथ गरीबों की हक की लड़ाई लडेंगे। निगम अधिकारी द्वारा ज्ञापन लेने के उपरांत उपस्थितजनों केा आश्वासन दिया कि गया कि वह इस ज्ञापन को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सौपेंगे और उन्हें इस पूरे घटनाक्रम से अवगत कराकर आपको संतुष्टि प्रदान करवायेंगे। इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, शमसुददीन, कमल खान, जब्बार खान, रहमत खान, जहीर खान, सहित अन्य क्षेत्रवासी व कालोनी वासी उपस्थित थे।