फरीदाबाद। गांव लाड़ौली निवासी लोकेश राजपूत का यूरोप स्लोवेनिया में संपन्न हुई बॉडीबिल्डिंग की आईबीएफएफ विश्व चैंपियनशिप में दो सिल्वर मेडल जीतकर वापस लौटने पर बल्लभगढ़ में अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा युवा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। लोकेश ने इस चैंपियनशिप में डेल्ही बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की तरफ से भाग लिया था। इसमें लोकेश ने फिटनेस और फिजिक्स ईवेंट में यह उपलब्धि हािसल की थीं। इस प्रतियोगिता का गोल्ड भी भारत के खिलाड़ी ने ही जीता है। लोकेश हाल ही में मिस्टर दिल्ली का खिताब भी जीत चुके हैं। इस स्वागत कार्यक्रम के दौरान महासभा के प्रदेशााध्यक्ष विनय भाटी, जिलाध्यक्ष अनिल भाटी, प्रदेश मीडिया सलाहाकार सुशील रावत, मुख्य सलाहाकार पवन भाटी,पृथला अध्यक्ष टिवंकल रावत,तनुज भाटी, देवेंद्र भाटी, कृष्ण रावत, मोनी ठाकुर,मनोज रावत आदि पदाधिकारी मौजूद थे।