फरीदाबाद। स्वच्छ भारत अभियान के दो साल पूरे होने और गांधी जयन्ती के अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम ने निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के नेतृत्व में सफाई के प्रति जागरूकता के लिए आज यहां अनेक गतिविधियों का आयोजन किया। इसके तहत स्कूली बच्चों ने सफाई का संदेश देते हुए स्लोगन लिखी त ितयां हाथों में लेकर के यहां सेक्टर 21 में प्रभात फेरी निकाली, जिसमें आयशर स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल और मानव रचना शैक्षणिक संस्थान व डा. ओ.पी. भल्ला फाउंडेशन के बच्चों व शिक्षिकों ने भाग लिया। सेक्टर-15 सामुदायिक केन्द्र से लेकर सेक्टर 12 तक दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सेक्टर 15 व सेक्टर 21 के सामुदायिक केन्द्रों व बल्लभगढ़ स्थित नगर निगम के कार्यालय में फ्री हैल्थ चैकिंग कै पों का आयोजन किया, जिनमें क्यू.आर.जी. सेन्ट्रल हस्पताल, सर्वोदय हस्पताल, मैट्रो हस्पताल, बी.के. हस्पताल और एशियन हस्पताल के चिक्तिसकों ने सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच करके उन्हें दवाईयां आदि भी वितरित की। सेक्टर 15 में आयोजित किये गये योग शिविर में निग्मायुक्त सहित निगम के अन्य अधिकारियों व सैंकड़ों कर्मचारियों और आम नागरिकों ने योगा यास करते हुए प्राणायाम भी किया। फरीदाबाद एकशन ग्रुप के साथ मिलकर नगर निगम ने प्लास्टिक व पौलीथीन का इस्तेमाल न करने के संदेश के साथ एक अभियान चलाया और कपड़े के बैग बांटे। निग्मायुक्त ने इस मौके पर सेक्टर 21 सी की गलियों में काफी देर तक सफाई करके एक उदाहरण पेश किया। इसके इलावा एन.आई.टी. के बी.के. चौक से लेकर नीलम चौक तक व नीलम चौक से पांच नं. रोड पर सफाई अभियान समिति के स्वयंसेवकों के इलावा नगर निगम के अनेकों क्षेत्रों में स्वयंसेवी संस्थाओं और निगम के कर्मचरियों ने व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया। श्रीमती सोनल गोयल ने अवकाश के बावजूद आज के सफाई अभियान सहित अब तक चलाए गए सभी सफाई अभियानों में महिला सफाई कर्मियों के पूरे उत्साह से भाग लेने पर उनका धन्यवाद व्यक्त किया है। निग्मायुक्त ने श्रीमती सोनल गोयल ने इस अवसर पर अपने स बोधन में कहा कि इस प्रकार के अभियानों से हमें साफ-सफाई रखने, वृक्षारोपण करने, कचरा-मुक्त वातावरण का निर्माण करते हुए एक स्वच्छ भारत बनाने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंनें कहा कि अपने देश को दुनिया का आदर्श देश बनाने के लिए एक स्वच्छ भारत का निर्माण किया जाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है, अत: यही सही समय है कि हम फरीदाबादवासी स्वच्छ भारत के लिए काम करते हुए अपने शहर फरीदाबाद को एक साफ-सुथरा शहर बनाये और बिना सक्रिय जन-सहयोग के ऐसा किया जाना मुमकिन नहीं है। इस अवसर पर निगम के संयुक्त आयुक्त बीर सिंह कालीरमन व महाबीर प्रसाद, निगम सचिव भारत भूषण गोगिया, अधीक्षण अभियंता अनिल महता, कार्यकारी अभियंता एस.के.अग्रवाल, श्याम सिंह, सुरेन्द्र पूनिया, क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी महेन्द्र सिंह, जन स पर्क अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला मौजदू थे।