फरीदाबाद। सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल दयालबाग फरीदाबाद में सिंडिकेट बैंक द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस सप्ताह मनाया गया। इसके तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय भ्रष्टाचार के उन्मूलन एवं एकीकरण मे बढ़ावा और सहभागिता रखा गया। इस अवसर पर सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना व प्रधानाचार्य श्रीमती देबजानी सेनगुप्ता तथा अध्यापकगण मौजूद थे। मुख्यअतिथि के रूप मे सिंडिकेट बैंक के मेनेजर रामेश्वर बहरा मौजूद थे। सर्वप्रथम छात्रों को शपथ दिलाई की वे भ्रष्टाचार का अंत करने के लिए आगे आएंगेंं। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येंद्र भड़ाना ने अपने विचारो द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित किया और कहा की वो हमेशा सतर्क रहे। उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार हमारे समाज को खोखला करता जा रहा है जिसका कारण हमारे समाज का नैतिक पतन होता जा रहा है। इसके विरुद्ध हम सबको मिलकर आवाज उठानी चाहिए जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके । बैंक के मेनेजर तथा प्रधानाचार्य ने भी सतर्क रहने के अलग अलग तरीकों के बारे में छात्रों को बताया।