फरीदाबाद। शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए नगर निगम के द्वारा पिछले दो-तीन महीनों से किये जा रह अनथक प्रयासों को आज उस समय भारी बल मिला जब शहर की अनेकों रेजिडेन्टस वैलफेयर एसोसिएशनों के साथ-साथ लीडर्स फार टूमारो, स्कोलोरस पराईड, माडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानव रचना एजुकेशनल सोसाईटी, इस्कान, ब्रहमकुमारी, आई लव माई सिअी, रोटरी कल्ब और बैथानी स्कूल सर्विस सोसाईटी जैसे सामाजिक, धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों ने भी स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 और सफाई व्यवस्था के काम में हाथ बंटाने के लिए निगम प्रशासन के साथ खड़ा होने का संकल्प व्यक्त किया। स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 के संदर्भ में आज यहां नगर निगम सभागार में हुई इस तरह की पहली बैठक में इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई जैसा काम बिना सक्रिय जनभागीदारी के केवल सरकार व निगम प्रशासन के बूते शहर साफ नहीं हो पायेगा। सभी संगठनों ने भी सफाई व्यवस्था के लिए निगम प्रशासन के द्वारा हाल ही में उठाए गए कदमों की मुक्तकंठ से सराहना की। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि निगम प्रशासन इस बात का कतई भी दावा नहीं कर रहा है कि उन्होंने फरीदाबाद को एकदम गन्दगीमुक्त कर दिया है, लेकिन सफाई के काम को नम्बर एक पर रखकर न केवल नगर निगम के सफाई विभाग का पूरा अमला दिन-रात सफाई व्यवस्था को ठीक करने में लगा हुआ बल्कि वह स्वयं देर रात तक रात्रि सफाई का निरीक्षण करने पर शहर का दौरा कर रही है। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि फरीदाबाद के नागरिकों से सफाई के काम में साथ आने की अपील का भी सामाजिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, मीडिया जगत व बुद्धिजीवियों ने सकारात्मक जबाब दिया है और औद्योगिक संगठनों ने तो लाखों रूपये की मशीनरी व अन्य सफाई के काम में आने वाला अन्य सामाना मुफत निगम प्रशासन को उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि कुछेक लोग सफाई के काम में हुई प्रगति को छिपाकर के निज स्वार्थों के वशीभूत नकारात्मक व भ्रमित बातों व इक्का दुक्का शिकायतों को सामने लाकर क्या हासिल करना चाहते है। उन्होंने ऐसे लोगों से भी अपील की है कि वे भी इन संगठनों की तरह सफाई के काम में निगम प्रशासन का हाथ बंटायें। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने शहर को गन्दगीमुक्त करने का बीड़ा उठाया है और जब शून्य से ही चलना शुरू किया है तो एकदम पूरा शहर साफ सुथरा कैसे हो पायेगा। श्रीमती गोयल ने बैठक में उपस्थित सभी संगठनों विशेषकर धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों में सफाई के बिन्दु पर भी आवश्यक तौर से चर्चा करें। उन्होंने शहर के सभी कालेजो व शैक्षणिक संस्थानों के मुखियाओं से भी अपील की कि वे विद्यार्थियों, शिक्षकों व विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 और स्वच्छता एप के बारे में भी जारूकता अभियान चलायें। आज की बैठक में उक्त संगठनों के प्रतिनिधियों के इलावा निगम के संयुक्त आयुक्त महाबीर प्रसाद, अमरदीप जैन, एस.ई. अनिल महता के इलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।