फरीदाबाद। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आगामी एक से 15 फरवरी 2017 तक लगने वाले 31वें सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में इजिप्ट र्पाटनर कन्ट्री और झारखण्ड थीम स्टेट होगा और इसके उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश चन्द शर्मा विशेष रूप से पधारेंगे। श्री लाल आज यहां फरीदाबाद आगमन पर स्थानीय सैक्टर-16ए स्थित लोक निर्माण विश्रमा गृह (सर्किट हाउस) में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सूरजकुण्ड मेला सभी प्रकार के आवश्यक प्रबन्धों सहित पूरी धूम-धाम व बेहतर ढंग से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के आम चुनाव में कुल 40 मे से 29 पार्षद भाजपा के जीतने पर पार्टी को मिले प्रचण्ड बहुमत पर बधाई देते हुए कहा कि यह सब केन्द्र व प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रही वर्तमान भाजपा सरकारों की श्रेष्ठतम नीतियों का ही नतीजा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी राष्ट्रव्यापी योजना की शुरूआत 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के जिला पानीपत से ही की थी। इसके लागू होने से हरियाणा प्रदेश में भी पुरूष-महिला लिंगानुपात में काफी सुधार आया है जो कि अब बढक़र 900 से ऊपर हो गया है। पहले यह अनुपात 850 के आस-पास ही होता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 12 फरवरी 2017 को करनाल में आयोजित किए जाने वाले गुरू गोबिन्द सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव को शानदार ढंग से मनाने की तैयारियां जोर-शोर से शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी को महापुरूर्षों के जीवन आदर्शों से अवगत होना बहुत जरूरी है। जिसके लिए इस प्रकार के समारोहों का आयोजन काफी कारगर सिद्ध होता है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी भी मौके पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को हर हाल में सुदृढ़ रखा जायेगा। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, व टेकचंद शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, उपायुक्त समीरपाल सरों, पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी, नगर निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, हुडा प्रशासक यशेन्द्र सिंह, नगराधीश सतबीर मान तथा बल्लबगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता सहित जिला के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।