फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा शहर को गंदगी मुक्त करने के किये गये संकल्प के तहत निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने महाशिवरात्रि के दूसरे दिन भक्तों की सहूलियत के लिए शहर के सभी प्रमुख मंदिरों के बाहर निगम कर्मचारियों द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के अंतर्गत इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि मंदिरों में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हों। निगमायुक्त द्वारा शहर के प्रमुख शिव मंदिरों जैसे सैनिक कालोनी स्थित शिव मंदिर, एन.एच.-5 स्थित बांके बिहारी मंदिर, तिकोना पार्क स्थित महारानी वैष्णों देवी व शिव मंदिर तथा श्री सिद्धपीठ मंदिर काली मंदिर, डबुआ कालोनी स्थित भोलेश्वर मंदिर, जवाहर कालोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर, बल्लबगढ़ स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पर्व पर हर साल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है और श्रद्धालुओं द्वारा की गई पूजा अर्चना उपरांत फैले कूड़े-कर्कट की सफाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसलिए निगम प्रशासन ने पहली बार श्रद्धालुओं की सुविधा हेतू शहर के समस्त मंदिरों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि मंदिरों के बाहर सफाई अभियान मेंं निगम की महिला सफाई कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने मंदिरों के बाहर लगी दुकानों के दुकानदारों और श्रद्धालुओं से से अपील की कि वे शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए निगम प्रशासन का संपूर्ण सहयोग करें। फूल माला और प्रसाद की थैलियों को मंदिरों के बाहर सड़क पर फेंकने की बजाय कूडेेदान में डाले। निगमायुक्त सोनल गोयल के अनुसार शहर को गंदगीमुक्त करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें जनता, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। नगर निगम प्रशासन ने पुन: इस संकल्प को दोहराया कि स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ फरीदाबाद के नारे को सार्थक करने के लिए सफाई विभाग के कर्मचारी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने छुटटी वाले दिन में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अलग-अलग वार्डों में सफाई अभियान चलाया हुआ है। गौरतलब है कि निगम प्रशासन द्वारा धार्मिक संस्था बाबा निरंकारी मिशन के साथ मिलकर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर भी सफाई अभियान चलाया गया था। जिसमें नगर निगम की निगमायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने सभी धार्मिक संस्थाओं से अपील की है कि वह अपने शहर को साफ सुथरा बनाये रखने में निगम का सहयोग करें।