फरीदाबाद। गर्मी के सीजन को देखते हुए निगम प्रशासन का दायित्व है कि शहरवासियों को प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई जाए ताकि आमजन को किसी भी प्रकार के पेयजल संकट से जूझना न पडे। उक्त आदेश निगमायुक्त ने निगम मुख्यालय में सभी वार्डों में 100 प्रतिशत पीने के पानी की समुचित व्यवस्था,अवैध टयूबवैल पर कार्यवाही, सीवरेज लाईन व नालों की सफाई, टूटी सडक़ों की मरम्मत, मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सम्बधित कार्य शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने, शहर की लाईट व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ-साथ शहर के पार्कों के सौन्दर्यीकरण करने के निगम अधिकारियों को दिए। इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, मुख्य अभियन्ता ओ0पी गोयल, अधीक्षक अभियन्ता अनिल महता, कार्यकारी अभियन्ता सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। निगमायुक्त सोनल गोयल ने बताया कि नई रैनीवैल पानी की लाईनों के शुरू होने से इस वर्ष निगम क्षेत्र में पीने के पानी की उपलब्धवता गत वर्र्षो से बेहतर रहने की संभावना है। उन्होंने भरोसा जताया कि इस वर्ष गर्मियों केे सीजन में शहरवासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा और जहां कमी रह जाएगी वहां टैंकर के जरिए पानी सप्लाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में वर्तमान में कार्यरत टयूबवैल, अवैध टयूबवैल, डिवीजन वाईज पानी की आपूर्ति की जानकारी ली और जहां पानी की कमी है वहां पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात आने पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए इसके अलावा 40 वार्डों केे जिन-जिन क्षेत्रों में सीवरेज लाईनें जाम पड़ी हुई है उनको प्रतिदिन साफ करवाया जाए।
बैठक में निगमायुक्त ने सीएम घोषणाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए कि निगम क्षेत्र केे अंदर जो भी सडक़ टूटी हुई है उन्हें जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाए और 15 जून से पहले नाले-नालों की सफाई करा दी जाए जिससे लोगों को बरसात में परेशाानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कार्यकारी अभियन्ताओं को सख्त निर्देष दिए कि शहर के सभी प्रमुख नालों जैसे एनआईटी एसीनगर के बीच जाने वाला नाला, 60 फुट रोड वाला नाला और एयरफोर्स वाला नाला इत्यादि की सफाई नियमित रूप से और बेहतर तरीके से कराई जाए तथा नालों पर हो चुके अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए ताकि आने वाले मानसून सीजन में इन इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के समुचित व नियमित निरीक्षण के लिए सभी कार्यकारी अभियंताओं को आदेष दिए। निगमायुक्त ने शहर में लगी सभी लाईटों की रिपेयरिंग और उन्हें को पूर्ण रूप से चलाने के आदेश दिए तथा कहा कि जहां जरूरत हो वहां एलई0डी0 का प्रावधान कराना सुनिश्चित करें।