फरीदाबाद। मीटिंग में तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं ने निगमायुक्त को बताया कि शहर में भूजल स्तर के ग्राफ में बढ़ोत्तरी करने के लिए विभिन्न वार्डों में लगाए गए रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमों की सफाई करवाई जा रही है। मानसून सीजन से पहले-पहले रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम काम करने लगेंगे। जिन-जिन क्षेत्रों में रेनवॉटर हावेस्टिंग सिस्टम खराब हैं उनको भी ठीक किया जा रहा है। 30 जून तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे हार्वेस्टिंग सिस्टम पूरी तरह से चालू हालत में होंगे जो बरसाती सीजन में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए डिस्पोजल व पानी निकासी के पंप, जनरेटर, मोटर उपकरण प्रतिदिन सही स्थिति और चालू हालत में काम कर रहे है। प्रतिदिन सहायक अभियंताओं से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है और और तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंता यह भी सुनिष्चित कर ले कि जब बर्षा हो रही हो तो सभी डिस्पोजल चल रहे हों इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।