फरीदाबाद। एटीम कार्ड बदलकर लोगों की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ करने वाले गिरोह को पुलिस ने बडी सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी क्राईम राजेश चेची के नेतृत्व में बनी टीम ने काफी मशक्कत के बाद विशेष सूचना के आधार पर इस कार्रवाही को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक व्यक्ति एटीएम मशीन के अंदर होता था तथा बाकी अन्य उसके आसपास ही घूमते रहते थे। इतना ही नही यह सभी आरोपी उन्ही लोगो को निशाना बनाते थे जिन्हे एटीएम कार्ड कम चलाना आता हो। एटीम मशीन के भीतर वाला व्यक्ति पीडित को बातो में लगाकर बाहर वाले अन्य साथी को इशारे से बुला लेता था और इसी बहाने वह लोगो के कार्ड बदकर उसे अपना नकली कार्ड पकडा देते थे। साथ ही पुलिस पूछताछ में अपराधियों ने यह बात भी कबूली की कार्ड खराब होने की बात कह कर जब पीडित चले जाते थे तो उनके कार्ड से रूपये निकाल कर वह मौके से रफूचक्कर हो जाते थे। अपराधियों ने कबूला कि जिस दिन वह एटीएम कार्ड का अपराध नही करते थे तो उस दिन लूटपाट व छीना झपडी किया करते थे। पकडे गए अपराधियों में पलवल निवासी ज्ञानी उर्फ ज्ञान सिंह, यूपी निवासी धमेन्द्र, मौनू और जोनू मुख्य तौर पर है। पुलिस ने