फरीदाबाद। महिला पुलिस थाना ने सेक्टर-12 एसआरएस मॉल में मसाज पार्लर की आड में चल रहे सैक्स रैकट का पर्दापाश किया । छापेमारी में 6 लडकियों एंव 3 युवक संग एक बुर्जुग को मौके से गिरफ्तार किया गया है। मसाज पार्लर को सीमा नामक एक महिला द्वारा सचांलित किया जा रहा था जबकि श्रम विभाग में मसाज पार्लर एक अन्य व्यक्त्ति कुंवरपाल के नाम से पंजीकृत है। मौके पर दोनो ही नदारात थे। सेक्टर-12 स्थित एसआरएस मॉल के ग्राऊड तल के अलावा प्रथम तल पर रॉयल स्पा और एजी स्पा नामक मसाज पार्लर काफी समय से चल रहा था। दोनो मसाज पार्लर को सीमा नामक एक महिला द्वारा संचालित किया जा रहा था जबकि श्रम विभाग में यह कुंवरपाल नामक व्यक्ति से पंजीकृत है। बताया गया है कि मसाज पार्लर की आड में चल रहे देह व्यापार के बाबत महिला थाना प्रभारी सविता रानी को शिकायत मिल रही थी। जिसको देखते हुए महिला थाना प्रभारी ने पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी से इजाजत लेकर एक टीम का गठन किया तथा तयशुदा कार्यक्रम के तहत एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर कर वहा भेज दिया। उसकी तरफ से इशारा मिलते ही टीम ने छापा मार दिया। पता यह भा चला है कि आरोपी महिला सीमा अभी भी फरार है। पकडे सभी युवक युवतियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार की धाराओं के अर्तगत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।