फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि महाग्राम योजना के तहत प्रदेशभर के 126 गांवों को चयनित किया गया है, जबकि पृथला क्षेत्र के तीन गांव अलावलपुर (पलवल), छांयसा एवं फतेहपुर बिल्लौच इस योजना में शामिल किए गए है। अब पृथला क्षेत्र में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास कराने की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में यह क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकासपरक सोच का ही परिणाम है कि पृथला विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन गांवों का चयन महाग्राम योजना के तहत किया गया है, जिसके लिए क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं पंचायत मंत्री ओमकाश धनखड़ की सदैव आभारी रहेगी। श्री शर्मा ने चंडीगढ़ में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में हिस्सा लेने के उपरांत यह जानकारी दी। विधायक टेकचंद शर्मा ने बताया कि महाग्राम योजना के तहत पहली सूची में 50 गांव लाभान्वित होंगे, जिनमें सीवर, पानी की निकासी व अन्य आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब से पहले ही इसी योजना के तहत सोतई में सीवर योजना पर कार्य चल रहा है, जबकी चन्दावली, मच्छगर, नवादा और मुजेड़ी में भी शीघ्र सीवर व्यवस्था शुरु की जाएगी वहींं फ़तेहपुर बिल्लौच व नंगला भीखू में भी विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है। इसके अलावा पन्हेडा कलां व पन्हेडा खुर्द दोनों गांवो को मेरे अनुरोध में उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने गोद लेकर विकास कराने का विश्वास दिलाया वहीं क्षेत्र के छह गांव जल्द ही छोटूराम ग्राम विकास योजना में शामिल किए जाएंगे और जिनका समुचित विकास किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार में पृथला क्षेत्र विकास से अछूता रह गया था परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विकासशील सोच के चलते ही आज पृथला क्षेत्र का शहरों की तर्ज पर विकास किया जा रहा है और विकास के मामले में यह क्षेत्र सबसे अव्वल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से विकास के जो वायदे उन्होंने किए थे, उन वायदों को वह पूरा कर रहे है और उन्होंने कभी भी क्षेत्र के विकास से कोई समझौता नहीं किया। इस मौके पर श्री शर्मा के साथ मुख्य रुप से फतेहपुर बिल्लौच के सरपंच महेंद्र अग्रवाल, छांयसा के सरपंच कालूराम, अलावलपुर की सरपंच श्रीमती बबली देवी, डा. तेजपाल शर्मा सहित कई गांवों पंच-सरपंच मौजूद थे।