Manoj Bhardwaj
Faridabad(Standard News on line news portal).. नीलम बाटा रोड स्थित होटल अभिनन्दन में एक प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी व अखिल भारतीय क्षेत्रीय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर उमेश भाटी भाजपा को छोड़कर इनैलो पार्टी में शामिल हुए7 उन्होंने इस मोके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर पर आरोप लगते हुए कहा कि फरीदाबाद में भाजपा में सिर्फ बाप बेटे की सरकार चल रही है7 बेटे के अलावा किसी भी कार्यकर्ता की पूछ नहीं हो रही है उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं १९९१ से भाजपा में कार्य कर रहा हूँ, भाजपा में अनेकों पदों पर कार्य किया है, अब भाजपा में पुराने कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं हो रही है, भाजपा का कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर के दरवाजे पर बैठा रहता है, और अंदर कांग्रेस के नेता ड्राइंग रुम में बैठे रहते हैं 7 इसके अलावा दोनों मंत्रियों की लड़ाई के बीच में भी कार्यकर्ता पिस रहा है 7 यहां सिर्फ दलाली का कार्य हो रहा है, भाजपा के कार्यकर्ता हताश और निराश हैं, सभी कार्यकर्ता मंत्री और उसके पुत्र से तंग हैं और वह दिन दूर नहीं जब भाजपा के अनेक कार्यकर्ता इनैलो में शामिल हो जाएंगे, आज तो यह एक शुरुआत है 7 इनैलो पार्टी के नेता चाहे चौ. ओमप्रकाश चौटाला हों, चाहे दूसरे नेता हों, इस पार्टी में कार्यकर्ता का सम्मान होता है, जबकि भाजपा की सरकार होते हुए भी कार्यकर्ता मायूस होकर घर बैठ गया है7 इनैलो पार्टी चाहे अमीर हो, चाहे गरीब, चाहे छोटा हो चाहे बड़ा कार्यकर्ता सभी को एक नजर से देखती है, इसी बात को लेकर मैं आज इनैलो पार्टी में शामिल हुआ हूँ 7 आगामी १५ अप्रैल को पल्ला गावं में चौ. अभय सिंह चौटाला की उपस्थिति में तिगावं हल्के के हजारो लोग इनैलो पार्टी में शामिल होंगे 7 उन्होंने इनैलो जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान को विश्वास दिलाया कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है और मैं निःश्वार्थ भाव से चौ. देवी लाल की विचार धारा से प्रेरित होकर इनैलो पार्टी जो किसान व कमरे वर्ग के हितों में रक्षा करने वाली पार्टी है और चौ. ओमप्रकाश चौटाला का कार्यकर्ताओं से स्नेह के कारण मैं इनैलो पार्टी में आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल हुआ हूँ 7 मैं आ जीवन निःश्वार्थ भाव से पार्टी के लिए कार्य करता रहूंगा 7 इस मौके पर चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा छोड़ इनैलो पार्टी में शामिल हुए ठाकुर उमेश भाटी को विश्वास दिलाया कि आपको पार्टी में पूरा मान – सम्मान किया जायेगा 7 इस सरकार में चाहे देहात या शहर, युवा हो या बुजर्ग, माता हो या बहन सभी इस सरकार से तंग हैं, और कोई भी वर्ग इस सरकार से खुश नहीं है, घोषणा पत्र में १५४ वायदे किए गए थे, एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ है, स्मार्ट सिटी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यहां गंदगी की भरमार है, चारों तरफ बदबू आ रही है, रोड टूटे पड़े हैं, बिजली आ नहीं रही है, उन्होंने स्मार्ट सिटी का दर्जा देने का बाद फरीदाबाद में कोई भी कार्य नहीं हुआ है, एक कहावत चल रही है बिजली गुल – बिजली का बिल फुल 7 दवाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है 7 उन्होंने आगे कहा कि कोई मदर यूनिट लगाना तो दूर की बात भाजपा के राज में फरीदाबाद में बाटा कम्पनी भी बंद हो गई है, यामाहा कम्पनी भी बंद होने के कगार पर है, यह सरकार सिर्फ अडानी और अम्बानी के लिए कार्य कर रही है, महंगाई लगातार बढ़ रही है, साल में २ करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा करने वाली सरकार लोगों को निकालने का कार्य कर रही है 7 सरकार की खिचाई करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वायदा करने वाली सरकार सरसों की ख़रीददारी नहीं भी नहीं रही है, किसान को मजबूर होकर सरसों को मार्केट रेट से ५०० से ६०० रूपये कम रेट पर बेचने पर मजबूर होने पड़ रहा है 7 भाजपा सरकार अपना आधार खो चुकी है7 छोटा व्यापारी इस राज में सबसे ज्यादा परेशान है 7 जो व्यापारी जी एस टी के दायरे आता उसे भी बैंक में खाता खोलने के लिए जी एस टी नंबर लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है 7 इस मौके पर रूपचन्द लाम्बा , अरविन्द भारद्वाज, पवन रावत, प्रेम सिंह धनखड़, जगजीत कौर, अमर नरवत, दुर्गपाल रावत, हनुमान सिंह खींची, प्रदीप चौधरी, सुबोध सिंह, डा. राजबीर सिंह, बाबा रामकेवल, सतेंदर भाटी, गगन सिसोदिया, श्याम सुन्दर, हितेन्दर भाटी, अनिल शर्मा, लोकेश गोयल, अमित भाटी, अरुण भाटी इत्यादि मौजूद थे 7