फरीदाबाद। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह का पदयात्रा के दौरान टाउनशिप में जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह की शलीनता और शिष्टाचार के केवल लोग ही नहीं, बल्कि उनके विरोधी भ्ज्ञी कायल हो गए, जब उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सीमा त्रिखा और आप के प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना से अपने जीत का आर्शिवाद मांगा। पदयात्रा के दौरान शहर की छत्तीस बिरादरी ने विजय प्रताप सिंह को सिर आंखों पर बिठाया और जगह-जगह उनके स्वागत में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विजय प्रताप सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान बुर्जगों के चरण स्पर्श कर जीत का आर्शिवाद मांगा। बुर्जर्गो ने भी दिल खोलकर विजय प्रताप सिंह को अपने सीने से लगाकर विजय श्री का आर्शिवाद दिया। पदयात्रा के दौरान शहर जगह- जगह उमड़े जनसैलाब ने विजय प्रताप सिंह को आशवासन दिया कि उनको विजयश्री के रथ पर बिठाकर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे, ताकि बडख़ल विधानसभा की कायाकल्प हो सके। पदयात्रा की कमान स्वयं पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलशन बगगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल पूर्व उपमहापौर बंसत विरमानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मानकचंद भाटिया, पूर्व पार्षद राजेश भाटिया, बंसत खटटक, अजय नौनीहाल, महेन्द्र कपूर, नरेश भाटिया, अश्वनी आजाद, चन्नू आजाद, डा. हेमराज ढींगड़ा, अरूण आनंद , बिटटू, हर्ष विरमानी, रजत भैया, मनीष चड्ढा, श्याम बांगा, प्रीतपाल सिंह, अजय कपूर, नरेश चावला, राकेश कोहली, तेजवीर सिंह ढिल्लो, विक्की जैसवाल, उमेश पंडित, कमल गौतम, दिनेश माटा, मोहन ढींगड़ा, तनुज अरोड़ा, खेम बजाज, लवनीश कुन्दी, सुदर्शन, हरिन्द्र गुलाटी, यशपाल गुगलानी, करण, कुलदीप गुलाटी, इशांत कथूरिया, एडवोकेट पार्षद राकेश भड़ाना सहित बड़े बुर्जर्गों, युवाओं एवं व्यापारियों सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने संभाली हुई थी। पदयात्रा कल्याण सिंह चौक से आरंभ किया गया रोड शो का गुरुद्वारा रोड, एन एच 1 एवं 2, इंदिरा कॉलोनी, गंदा नाला चौक, लखानी धर्मशाला, एन एच 2 हनुमान मंदिर, एन एच 2, 3 चौकी, एन एच 3 चौकी, प्रयाग मेडिकल स्टोर, चिमनी बाई चौक, एन एच 5, मित्तल कॉमपलैक्स, गुरुद्वारा 50 ब्लॉक, सलूजा पैट्रोल पम्प एवं बीके चौक पर आकर समाप्त हुआ। सभी जगह पर सभी बिरादरी के लोगों ने उनको अपना समर्थन प्रदान किया और विजयश्री का आशीर्वाद दिया। पद यात्रा के दौरान विजय प्रताप ने लोगों से कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की और 21 अक्तूबर को पंजे के निशान वाला बटन दबाकर विजयश्री का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि इस बार फिर से कांग्रेस सत्ता में वापिस आ रही है, भाजपाई घबराए हुए हैं उन्हें अपनी हार का आभास हो चुका है। विजय प्रताप ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आम जनता के लिए 300 युनिट तक बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है। इसके अलावा किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा और मातृत्व अवकाश के नाम पर महिलाओं को 3 माह पूर्व तक मातृत्व भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर काम कर रही है और उन सभी युवाओं को जो बेरोजगार हैं एवं ग्रेज्युएट हैं 7000 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस बुढापा पैंशन 5100 रुपए करने जा रही है, जिसें आयु सीमा घटाकर 60 से 58 की जाएगी जबकि महिलाओं को 55 वर्ष की आयु के बाद ही पैंशन मिलनी आरंभ हो जाएगा।