फरीदाबाद /-भारतीय नमो संघ हरियाणा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष की अगुवाई मे बुधवार को बीके चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों एवं आम जनता को मास्क वितरित किए। मास्क वितरित करते समय उन्होंने लोगों को सुरक्षा संबंधी संदेश देते हुए घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पूनम भाटिया ने कहा कि सुरक्षा में ही जीवन है और इसीलिए अपनी जीवनशैली में मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें। कोरोना महामारी के इस दौर में हमें सबसे पहले अपने आप को सुरक्षित रखना है। क्योंकि जब हम सुरक्षित हैं तो परिवार सुरक्षित है और परिवार सुरक्षा की सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। उन्होंने कहा की कोरोना के केस जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए हमें अनलॉक के बावजूद सावधानी बरतनी चाहिए अगर मास्क नहीं दी है। तो आप गमछा एवं तोलिए का प्रयोग कर सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ शैली बब्बर, आचार्य संतोष जी महाराज, ट्रैफिक ताऊ वीरेंद्र सिंह बल्हारा, अमरजीत रंधावा, साधना विश्वास, चमन भाटिया, जोगिंदर, आरती, सुहासी आदि मौजूद रही।