फरीदाबाद। देश की राजधानी दिल्ली में विकास के मुद्दे को लेकर जनता से वोट मांग सरकार बनाने वाली आप पार्टी अब हरियाणा चुनावों में जातिवाद के रंग में सिमटते हुए दिखाई दे रही है। बकायदा इसके लिए नाम के समक्ष जाति का टाइटल भी लगाया रहा है। ऐसा ही कुछ फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में दिखाई पड रहा है जहां से नवीन जयहिंद लोकसभा के उम्मीदवार है। पूर्व में आप पार्टी किसी भी प्रकार से जातिवाद से उपर उठकर सिर्फ विकास के मुद्दे को ही प्राथमिकता देती आई है परन्तु इस चुनाव में जहां नवीन जयहिंद ने अपने नाम के समक्ष पङ्क्षडत नवीन जयहिंद लगाना शुरू कर दिया है वही प्रचार में भी लोकसभा के ब्राहृण वोटरों से वोट देने की अपील भी की जा रही है। इसमें हैरानी का विषय यह है कि आप पार्टी जो अभी तक अन्य पार्टियों पर जातिवाद के भेदभाव का आरोप लगाती आई थी अब वह भी जातिवाद का कार्ड खेलने से गुरेज नही बरत रही। गौरतलब है कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए जजपा और आप पार्टी का हरियाणा में समझौता हुआ था , जिसमें तीन सीटों पर आप पार्टी के उम्मीदवारों को उतारा जाना था। पूर्व पार्टी नवीन जयहिंद को अन्य लोकसभा क्षेत्र से लडवाना चाहती थी परन्तु फरीदाबाद लोकसभा में ब्राहण वोटरों की तादात अधिकतम होने के चलते उन्हे यहा से लडवाया गया। क्योकि नवीन जयहिंद ब्राहण गौत्र से ताल्लतुकात रखते है इसलिए अब आप पार्टी ब्रहाण वोट कार्ड खेलकर यहा के ब्राहण मतदाताओं को लुभाने के लिए बाकायदा पडित शब्द का इस्तेमाल कर रही है। हालाकि प्रेस वार्ता में नवीन जयहिंद ने दावा किया कि वो पंडित का नारा देकर ब्रामणिहो से वोट नहीं माँगेगे..