Manoj Bhardwaj
फरीदाबाद(standar news on line news portal). हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कहा है कि एसवाईएल, दादुपूर-नलवी व मेवात कैनाल का निर्माण और प्रदेश के हिस्से के पानी के लिए हो रहे जलयुद्ध संघर्ष में हिस्सा लेने वाले लोगों का नाम प्रदेश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा, सरकार को इस आंदोलन के आगे घुटने टेक कर नहर का निर्माण करवाना ही पड़ेगा। नेता विपक्ष ने यह भी कहा कि तब तीसरे मोर्चे का गठन न होने की वजह से भाजपा को चुनना देश की जनता की मजबूरी था लेकिन अब तीसरे मोर्चे का गठन हो चुका है और आगामी आम चुनाव में बहन मायावती के नेतृत्व में तीसरे मोर्चे की ही देश में सरकार बनेगी। श्री चौटाला आज बल्लभगढ़ की अनाज मंडी में इनेलो-बसपा ‘जेल भरो आंदोलन के तहत’ आयोजित जनसभा में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मु य रुप से बसपा के प्रदेश प्रभारी राजबीर, नेतराम एडवोकेट, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, युवा सांसद दुष्यंत चौटाला मौजूद थे। जनसभा को संबोधित करते हुए अभय ाचौटाला ने कहा कि इनेलो नेता ने कहा की भाजपा ने देश व प्रदेश में झूठ का सहारा लेकर सत्ता हथिया ने काम किया है। सत्ता हासिल करने के बाद भाजपा ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया, न तो एसवाईएल का निर्माण करवाया, न प्रदेश में 24 घंटे बिजली हुई। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में इनेलो-बसपा गठंबधन की सरकार बनती है तो वे जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण कर किसानों के कर्जमाफ करने के साथ-साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट भी लागू करेंगे। नेता विपक्ष ने भाजपा सरकार पर हर वर्ग को ठगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनेलो-बसपा कि सरकार बनने पर हर परिवार में से एक युवा को सरकारी नौकरी, गरीब की बेटी की शादी में 5 लाख रुपए की कन्यादान राशि दी जाएगी। वहीं बुजुर्गों को एकमुश्त 2500 रुपए पैंशन घर बैठे ही मिला करेगी। इसके लिए उन्हें बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में बिजली बिल आधे किए जाएंगे। वहीं युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने भी आंदोलनकारियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जड़ेे हिल चुकी हैं। इसीलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह देशभर में अपने सहयोगियों के मन टटोलते फिर रहें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश का औद्योगिक हब कहलाने वाले फरीदाबाद में नोटबंदी के कारण सैकड़ों लघु उद्योग बंद हो चुके हैं जिसके कारण हजारों युवा बेरोजगार भी हुए हैं। एसवाईएल के मुद्दे पर दोनों पार्टी के नेताओं ने इस मौके पर अपनी गिर तारियां दी और कहा जब तक एसवाईएल का पानी हरियाणा के लोगों को नहीं मिल जाता तब तक सरकार से उनकी लड़ाई चलती रहेगी। इस दौरान बल्लभगढ़ के एसडीएम राजेश कुमार ने कहा फरीदाबाद की जेल में 8 हजार लोगों को बंद करने की कैपिसिटी नहीं है और इसलिए सभी को गिर तार करके रिहा कर रहे है. पानी के मुद्दे को लेकर सैकड़ो महिलाये सर पर इनेलो के रंग में रंगा हुआ घड़ा लेकर महिलाये भी रैली स्थल पर पहुंची। इस मौके पर इनेलो के जिला प्रभारी रामकुमार सैनी, जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, विधायक केहर सिंह रावत, युवा इनेलो प्रदेश महासचिव अजय भड़ाना, वरिष्ठ महिला नेत्री शशिबाला तेवतिया, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, महिला जिलाध्यक्ष जगजीत कौर, इनेलो नेता ललित बंसल सहित अनेकों इनेलो-बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे।