चंडीगढ़( standard news on line news portal/manoj bhardwaj)… हरियाणा में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख के मामले में आगामी 25 अगस्त को आने वाले निर्णय के संबंध में प्रदेश का प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी प्रकार से प्रदेश की कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति या शरारती तत्व प्रदेश में शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह जानकारी आज यहां हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रामनिवास ने पुलिस महानिदेशक श्री बी एस संधू के साथ संयुक्त रुप से प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की एक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। श्री रामनिवास ने कहा कि वीडियो कान्फ्रेंंसिंग के दौरान अदालत द्वारा दिए जाने वाले निर्णय के पश्चात संभावित कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई और विशेष दिशानिर्देश दिए गए। उन्होंने डेरा प्रेमियों से अपील करते हुए कहा कि देश में न्यायपालिका सर्वोपरि हैं और न्यायपालिका द्वारा दिए जाने वाले फैसले का वे सम्मान करें चाहे यह निर्णय डेरा प्रमुख के हित या विपक्ष में ही क्यों न आए। उन्होंने कहा कि डेरा प्रेमियों को न्यायपालिका के आदेशों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डेरा प्रेमी, जिनके नाम में ही प्रेमी शब्द हैं, वे ऐसा कोई कदम न उठाएं जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और शांति भंग हो। उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों से आहवान करते हुए कहा कि वे प्रदेश का सरकार शांति बनाए रखने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कई बार कुछ शरारती तत्व बाहर से आकर प्रदेश की कानून व्यवस्था व शांति को भंग करने का प्रयास करते हैं परंतु इस सबसे निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग और चुस्त व दुरूस्त हैं। उन्होंने कहा कि डेरा प्रेमी, जो प्रेम-प्यार व भाईचारे से अपना परिचय देते हैं, ठीक इसी प्रकार से वे इस मामले में भी अपनी इसी भावना का परिचय दें ताकि डेरे के नाम पर किसी भी प्रकार का कोई दाग न लगें। डेरा सच्चा सौदा के साथ प्रदेश सरकार की बातचीत के संबंध में पूछे गए प्रश्र के उत्तर में उन्होंने कहा कि डेरे के साथ सामंस्य और तालमेल की बात जारी हैं और शांति का माहौल राज्य सरकार बनाए रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।