फरीदाबाद। पृथला के विधायक और उनके राजनीतिक सलाहाकार पर रूपयें हडपने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया हैं। जबकि विधायक और राजनीतिक सलाहाकार ने सभी आरोपों को एकसिरे से खारिज कर दिया। आरोपी ने पुलिस आयुक्त को लिखित में शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। मामला सैक्टर-55 निवासी आरसी शर्मा से जुडा हुआ है,जिन्होने आरोप लगाया कि पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा एंव उनके राजनीतिक सलाहाकार तेजपाल शर्मा ने उनके लाखों रूपये हडप लिए है और मांगने की एवज में उन्हे जाने से मारने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नही उन पर कुछ झूठे मुकदमें भी पंजीकृत करवा दिए गए जबकि वह बिल्कुल बेकसूर है। यह सब इसलिए किए जा रहा हैं कि ताकि उन्हे रूपयें वापिस ना देने पडे। आरोप लगाया गया कि तकरीबन 90 लाख के आसपास बिना लिखतपढत के विधायक टेकचंद एंव तेजपाल शर्मा ने मुझसे ले लिए गए थे तथा समाजिक तौर पर कई बार पंचायत करने के बाद भी वह मुझे नही लौटाए। इतना ही नही साथ ही 4 करोड 50 लाख रूपयें एक जमीन के एक इकरारनामें के तौर पर मुझसे लेकर आज तक उस जमीन पर कार्य नही दिया गया । इसलिए पुलिस आयुक्त के समक्ष लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई हैं। वही इस बाबत विधायक टेकचंद शर्मा के राजनीतिक सलाहाकार तेजपाल शर्मा से बात की गई तो उन्होने सभी आरोपों को एकसिरे खारिज कर दिया।