फरीदाबाद। ध्यान, सत्संग और भजन मन और मस्तिष्क दोनों को प्रसन्नचित करते हैं। ध्यान और भजनों से लोगों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा के साथ-साथ आपसी प्रेम और भाईचारे को भी बल मिलता है। यही कारण है कि हिंदुस्तान में विभिन्न धर्म होने के बावजूद भी हम सभी धर्मों में हिस्सा लेकर एक दूसरे के रीति रिवाजों से परिचित होते हैं। यह बात हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने ओल्ड फरीदाबाद स्थित प्राचीन मां पथवारी मंदिर में मां पथवारी जागरण सेवा समिति द्वारा रक्षाबंधन से पूर्व आयोजित विशाल भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस नेता कु. ओ.पी. भाटी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रेम के साथ-साथ हमारी धार्मिक मान्यताओं को बल मिलता है। प्राचीन पथवारी मंदिर से हर साल निकाले जाने वाले पंखा मेला शोभा यात्रा से पूर्व आयोजित ऐसे कार्यक्रम लोगों को और त्यौहारों के प्रति उत्साहित करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक अनिल सिंगला ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि मां पथवारी मंदिर फरीदाबाद शहर का प्राचीनत्तम मंदिर है और माता के आशीर्वाद से शहर में खुशहाली और प्राकृतिक आपदाओं से छुटकारा मिलता है। शहर के अधिकांश लोगों की मान्यताएं पथवारी मंदिर से जुडी हुई है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इससे पूर्व कन्याओं द्वारा ज्योति प्रचंड करवाई गई। कार्यक्रम को भजन गायक मुंशी बावरा, टीसीरीज कलाकार पं. रामअवतार शर्मा, दीपक नलवा ने विभिन्न प्रकार के भजन गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुकेश शास्त्री, टीटू सिंगला, अशोक गोयल, रोहित सिंगला, रमेश, सोनू, राकेश शर्मा, डा. गौरव पाराशर, प्रताप ङ्क्षसगला सहित शहर के अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।