फरीदाबाद। औद्योगिक नगरी फरीदाबाद के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इसके लिए उस स्तर की सुविधाएं भी खिलाडय़िों को मुहैया करवाई जाएंगी और इसके लिए खेल परिसर का कायाकल्प करने की योजनाएं प्रक्रिया में हैं। ये विचार युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने सेक्टर 12 स्थित हुडा खेल परिसर में युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। युवा भाजपा नेता अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने खेल परिसर में उद्योग मंत्री विपुल गोयल द्वारा लगवाए गए आरओ और वाटर कूलर का उद्घाटन किया जिसकी लागत 5 लाख रूपये है। इस मौके पर उपस्थित खिलाडय़िों और सभी कोच ने आरओ लगने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि खिलाडय़िों को स्वच्छ और पीने योग्य पानी के लिए घर से ही व्यवस्था करनी पड़ती थी और रोजाना यहां प्रैक्टिस के लिए आने वाले सैंकड़ों युवाओं को फायदा होगा। इस मौके पर अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने खिलाडय़िों और सभी कोच से समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद जिला खेल अधिकारी मैरी को उन्हे दूर करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होने खेल परिसर में स्वीमिंग पुल का भी मुआयना किया और वहां मौजूद तैराकी सीखने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से भी सुविधाओं पर पूछताछ की । इस मौके पर अमन गोयल ने कहा कि खेल परिसर में सिंथेटिक ट्रैक समेत तमाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि फरीदाबाद के युवाओं को अपना हुनर तराशने के लिए सुविधाओं की कोई कमी ना रहे। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ,संजय बतरा,वरूण नागपाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।