Faridabad(standard news on line news portal)…क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप व उनकी टीम के, ASI जयकरण, HC दीपक कुमार, HC खुसविंदर, EHC राजेंदर व Ct नवीन, Ct सुशील ct रविंदर ने सराहनीय कार्य करते हुए रात के समय घरों में चोरी करने वाले 2 गिरोह 6 आरोपियान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
पहला गिरोह:-
पकडे गये आरोपियों का विवरण :-
1. रोहित पुत्र नरेश निवासी गांव बरसाना थाना बरसाना जिला मथुरा यूपी हाल पुराना सिंडिकेट बैंक के पास मकान मालिक राधाचरण गांव तिलपत फरीदाबाद.
2. सूरज पुत्र संजय सिंह निवासी गांव सारे पटना तहसील व जिला नालंदा बिहार हाल किराएदार अभिषेक का मकान निहाल फार्म के पास वाली गली तिलपत फरीदाबाद.
3. इरफान उर्फ जुगनू पुत्र तौफीक अली निवासी गांव मछली शहर बरहीपार रोड जिला जौनपुर यूपी हॉल गली नंबर 8 छज्जन नगर पल्ला फरीदाबाद.
4. असलम पुत्र तौफीक अली निवासी मकान नंबर 162 नगर छज्जन नगर पल्ला जिला फरीदाबाद.
उपरोक्त आरोपियों को Fir no 543 dt 16-06-18 u/s 457,380 ipc p.s Sarai khwaja में गिरफ्तार किया गया है।
उपरोक्त 4 आरोपियों से बरामदगी :-
3 चूड़ी सोना
2 कान झुमकी सोना
1 मांग टीका सोना
2 लौंग कौन सोना
1 लॉकेट सोना
8 हाथ के कड़े चांदी
5 जोड़ी पाजेब चांदी
16 बिछुआ चांदी
दूसरा गिरोह:-
पकड़े गए आरोपी:-
1. मनीष उर्फ़ कचरा पुत्र उमेश निवासी 60 फुटा रोड धर्मवीर वीर मार्किट सिब्बल सिनेमा के पीछे मोलड़बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली.
2 हेमंत शर्मा पुत्र रामेंद्र कुमार मिश्रा निवासी 195 गली नंबर 9 सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर अमर नगर जिला फरीदाबाद.
उपरोक्त दो आरोपियों से सुलझाएं गई वारदात :-
1.Fir no 269 DT 27-03-18 u/s 457,380 ipc p.s Sarai khwaja .
2. FIR NO 355 DT 07-06-18 U/S 457 380 IPC P.S SEC 31.
उपरोक्त दो आरोपियों से की गई बरामदगी
2 LAPTOP MARKA HP
4 MOBILE PHONE MARKA SAMSUNG
1 MOBILE PHONE MARKA NOKIA
UNDER SECTION 102 CRPC
1 PHONE VIVO
2MOBILE PHONE LYF JIO
2 MOBILE PHONE SAMSUNG
1 MOBILE PHONE COOLPED
1 LAPTOP LENOVO
2 LED T.V MARKA SONY AND PANASONIC
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने बताया की आरोपियान दिन के समय घरों की रेकी करके रात के समय घरों में प्रवेस करके घरों से कीमती सामान गोल्ड महगे मोबाइल फ़ोन लैपटॉप LED टीवी व् अन्य कीमती समान चोरी करते थे। जो आरोपियान सतिर किसम के चोर है नसा करने आदि है आरोपी मनीष उर्फ़ कचरा पुत्र उमेश निवासी 60 फुटा रोड धर्मवीर वीर मार्किट सिब्बल सिनेमा के पीछे मोलड़बंद एक्सटेंशन बदरपुर दिल्ली हेमंत शर्मा पुत्र रामेंद्र कुमार मिश्रा निवासी 195 गली नंबर 9 सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर अमर नगर जिला फरीदाबाद पहले भी चोरी के मुकदमा में साल 2015/ 2016 मे आरोपी मनीष उर्फ़ कचरा व् हेमंत 10 /12 मुकदमा दर्ज है और जेल जा चुके जिनसे उपरोक्त सामान बरामद हुआ है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है।