फरीदाबाद। दो पक्षों के बीच समझौता करवाने की एवज में रिश्वत मांगने वाले पुलिस अधिकारी को विजिलेंस पुलिस ने मंगलवार देर रात 3000 रूपयें की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस अधिकारी के हाथ धुलवाए गए जिसमें रिश्वत लेने की पुष्ठि हो गई। पुलिस कर्मचारी थाने से निकलने की फिराक में भी था परन्तु विजिलेंस की मुश्तैदी से वह अपन इरादे में कामयाब नही हो पाया। मामला एसजीएम नगर थाने का है, जहां वली मौहम्मद नामक एक एएसआई ने एसजीएम नगर में रहने वालो दो पक्षों के मध्य समझौते करवाने की एवज में 3000 हजार रिश्वत की मांग की। विजिलेंस शिकायत में संजीव भाटिया ने आरोप लगाया है कि वह एसजीएम नगर में बतौर किरायेदार रहते है तथा उनके मकान मालिक ने उनका सामान बिना पूछे बाहर फेंक दिया। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने में गए थे। परन्तु वहा तैनात एएसआई वली मौहम्मद ने उल्टा मुझे धमकाते हुए नाजायज तौर पर तंग करना शुरू कर दिया। उनके द्वारा दवाब बनाया जा रहा था कि इस मामलें में वह दूसरे पक्ष से समझौता करवा देगे। समझोैता करने की एवज में वह रिश्वत के तौर पर 3000 रूपयें की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत जिला विजिलैंस विभाग को दी गई । शिकायत के आधार पर विजिलेंस पुलिस ने कार्रवाही करते हुए इसपेक्टर समर ङ्क्षसह की अगुवाई में टीम का गठन किया तथा पीडित को 500 के 6 नोट देकर भेज दिया। रूपयें मिलते ही विजिलेंस पुलिस ने मौके से आरोपी पुलिस अधिकारी वली मौहम्मद को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में हाथ धुलवाने के बाद यह बात तय हो गई कि वही दोषी है। हांलाकि यह भी पता चला है कि आरोपी एएसआई थाने से भागने की फिराक में था परन्तु विजिलैंस की मुश्तैदी की वजह से वह कामायाब नही हो पाया।