फरीदाबाद। बार काउंसिल ऑफ पंजाब एण्ड हरियाणा ने एक आदेश नं0 10412 व 10413/2016 भेज कर हरियाणा पंजाब चण्डीगढ की सभी जिला बार एसोसिएन में 22$12$2016 को चुनाव कराने का आदेश दिया लेकिन जिला बार एसोसिएसन फरीदाबाद ने अभी तक चुनाव की प्रक्रीया शुरू नही की जबकि बार काउंसिल के आदेश के अनुसार 05$12$2016 को नोटिस बोर्डघ्पर वोटर लीस्ट जारी होनी थी और आज चुनाव अधिकारी के नाम की घोषणा होनी थी। इस बार काउंसिल के आदेश को लेकर डैमोक्रेटिक लॉयर्सघ्ग्रुप की बैठक ग्रुप के चैयरमैन कंवर दलपत की अध्यक्षता में हुई। सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने इसमें भाग लिया बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा के पूर्व कॉपट सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने कहा कि मौजूदा पदाधिकारियो को अब तक लिस्टघ्व चुनाव अधिकारी की घोषणा कर देनी थी सभी वकीलो ने एकमत होकर फैसला लिया कि एक पत्र बार कांउसिल को भेजा जाएगा जिसमें ई$वी$एम$ मशीन से चुनाव कराने की मांग की जाएगी और सम्भावित उम्मीदवारो के बारे चर्चा हुई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता ओ$पी$ यादव, सतवीर शर्मा, धर्मपाल खटाना, महेश शर्मा, अनील तौमर, छैल मोहन गौतम, कमल भाटी, सतीश चौहान प्रेम चन्द सैनी, रमेश शर्मा, सतपाल नागर, बी$डी$ कौशिक, अन्जू झा, विजय यादव, प्रवीन कुमार आदि अधिवक्ता मोजूद थे।