अखिल भारतीय छत्रिय महासभा हरि. के प्रदेश प्रवक्ता सुशील रावत ने दी बधाई
फरीदाबाद। स्लोवेनिया यूरोप में आयोजित इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिग फिटनेस चैंपियनशिप में उपमंडल के गांव लढोली एक युवा लोकेश ने दो पदक हासिल कर अपने गांव का ही नही बल्कि पूरे हरियाणा सहित फरीदाबाद का गौरव बढाया है। लोकेश ने फिटनेस और बॉडी में अलग-अलग पदक हासिल किए है। लोकेश काफी समय से बॉडी बिल्डिग कर रहे है और इस प्रतियोगिता में दिल्ली बॉडी बिल्डिग एसो. की ओर से प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे थे। इतना ही नही हालफिलहाल में उन्होने मिस्टर दिल्ली का खिताब भी जीत था। उनकी जीत की बात सुनकर उनके पैतृक गांव में खुशी का माहौल है। इतना ही नही उनके स्वागत की तैयारियों बडी धूमधाम से की जा रही है क्योकि लोकेश 30 जून को भारत वापिस लौंटेगे। देश का गौरव बढाने पर अखिल भारतीय छत्रिय महासभा हरियाणा के प्रदेश प्रवक्ता एंव वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील रावत जो गांव में उनक पडोसी है उन्होने बधाई देते हुए कहा कि इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में दो पदक जीतकर लोकश ने गांव का नाम रोशन कर दिया है। इसके लिए वह बधाई के पात्र है। साथ ही उन्होने बताया कि 30 जून को जब वह अपने वतन लौटेगे तो उनके स्वागत के लिए पूरा गांव उनके पास होगा और इस जीत की खुशी में पूरा गांव जश्म मनायेगा।