फरीदाबाद। व्यापारी सतीश गोयल आत्महत्या मामलें में पुलिस ने आरोपियों को नोटिस भेजकर एक बार दोबारा थाने में आकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। हांलाकि एक आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर उसे दिल्ली की तिहाड़ भेज दिया है। नोटिस में शहर बल्लभगढ़ पुलिस ने व्यापारी सतीश गोयल आत्महत्या मामलें में एसआरएस गु्रप के चेयरमैन अनिल जिंदल एंव फाइनेंसर विनोद गोयल को सुसाइड नोट के आधार पर दोबार जांच में 27 जून को शामिल होने के लिए कहा है। जबकि अन्य आरोपि अमित मित्तल को दिल्ली की कडकडडूमा अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया हैं कि पहले भी आरोपियों को नोटिस भिजवा दिए गए थे परन्तु वह जांच में शामिल नही हुए। सुसाइड नोट में नाम आने के बाद से ही यह आरोपि भूमिगत हो गए थे। वही करोडों रूपयें की धोखाधडी कर आत्महत्या मामलें में फंसे फाईनेंसर अमित मित्तल को दिल्ली पुलिस ने नोयडा सेक्टर 45 से गिरफ्तार कर उसे पत्नी सहित जेल भिजवा दिया है। करोडों के घोटालें में उनकी पत्नी को भी नामजद कर गिरफ्तार किया गया था। अमित मित्तल पर बल्लभगढ़ के सैंकडों लोगो को मोटा ब्याज देने की बात कहकर उनके करोडों रूपयें हडपने का आरोप है। धोखाधडी मामले में यह सिर्फ फरीदाबाद में ही चर्चा में ही नही थे बल्कि दिल्ली वेस्ट ज्योजि नगर में रहने वाले अक्षय अग्रवाल ने भी लाखों रूपयें हडपने का आरोप इन पर लगाया था। आरोप था कि आरोपी अमित मित्तल एंव उसकी पत्नी के साथ उन्होने पलवल के जोतपुर में एक हजार गज जमीन का सौंदा करोडों में किया था और बयाने के तौर पर लाखों में उसकी कीमत दी गई थी। तय हुआ था कि मार्च में रजिस्ट्ररी उसके नाम करा दी जायेगी परन्तु कुछ दिन के बाद दोनो फरार हो गए। काफी ढूढने के बाद भी जब उनसे सम्पर्क नही हो पाया तो उन्होने दिल्ली में ज्योति नगर पुलिस थाने में अपनी शिकायत पंजीकृत करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दोनों आारोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया जहां से उन्हे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।