Faridabad(Manoj Bhardwaj/Standard News)…इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की फरीदाबाद शाखा ने आई०सी०ए ०आई० भवन मे दिनाँक 3rd मार्च को सीए परिवार होली मिलन समारोह का आयोजन धूम धाम से किया ! जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विपुल गोयल (कैबिनेट मिनिस्टर, इन्डस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर, Govt. of Haryana) ने शिरकत की ! कार्यक्रम में सबसे पहले शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक, पास्ट चेयरमैन सीए अरविन्द गुप्ता, वाईस चेयरमैन सीए महेन्द्र गुप्ता, सीए दीपक गर्ग (पास्ट चेयरमैन, नॉर्थेर्न इंडिया रीजनल कॉउन्सिल, ICAI), सीए तरुण गुप्ता ने श्री विपुल गोयल (कैबिनेट मिनिस्टर, इन्डस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्टर, Govt. of Haryana) का फूलो के गुलदस्ते, शाल एंड मोमेंटो देकर स्वागत किया | शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक ने उपस्थित मेम्बरो व उनके परिवार के सदस्यों को होली की शुभकामनाएं एवम आपसी भाईचारे का संदेश दिया ! मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल जी ने कार्यक्रम में आए मेम्बर्स व उनके परिवार के सदस्यों को हरियाणा सरकार के कार्यो से अवगत कराया ! शाखा के चेयरमैन सीए प्रदीप कौशिक ने सीए स्टूडेंट के GMCS रेजिडेंशियल कोर्स के लिए श्री विपुल गोयल जी से एक प्लाट प्रदान करने के लिए आग्रह किया जिस पर श्री विपुल गोयल ने सीए स्टूडेंट के उज्जवल भविष्य के लिए उनका प्रस्ताव स्वीकार किया और उन्हें प्लाट देने का वादा किया मंच का संचालन एवंचन्दन का तिलक लगाकर मुख्य अतिथियो का अभिनन्दन वाईस चेयरमैन सीए महेन्द्र गुप्ता तथा सचिव सीए जितेन्दर चावला ने किया ! मथुरा से आये कलाकारों ने होली के सुन्दर गीतों और राधा कृष्ण की फूलो की होली द्वारा अपनी कला का प्रर्दशन किया ! कार्यक्रम में आये सभी सीए मेम्बर एवं उनके फैमिली मेम्बर्स ने कार्यक्रम का आनन्द उठाया ! शाखा के वाईस चेयरमैन सीए महेन्द्र गुप्ता, ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि, सीए मेम्बर एवं उनके फैमिली मेम्बर्स का धन्यवाद किया और समारोह का समापन किया! कार्यक्रम में सीए के.सी. सिंघल (एक्स – वाईस प्रेजिडेंट, ITAT), सीए सन्तोष अग्रवाल, सीए ऐ. ऍन. चांदना, सीए प्रदीप बंसल, सीए देवेंदर गौड़, सीए राम लाल बोरार, सीए कैलाश चंद गुप्ता, सीए नीरज गोयल, सीए हरीश चंद मंगला, सीए रोहताश शर्मा, सीए मनुज गर्ग इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे |