Report:Manoj bhardwaj
सच्ची भावना के साथ ही हो सकती है सच्ची सेवा: राजकुमार गुरुजी
———————————————
फरीदाबाद: गुरुजी द डिवाइन स्परीचुअलिटी मिशन द्वारा रविवार को सेक्टर-21 सी स्थित सामुदायिक केन्द्र में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 63 लोगों ने रक्तदान किया और 200 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी जांच करवाई। इस मौके पर गुरुजी द डिवाइन स्परीचुअली मिशन की तरफ से सभी के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई थी। रोटरी डे केयर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। जानकारी देते हुए गुरु मां ने बताया कि यहां पर निःशुल्क बीपी, शुगर, ब्लड चैकअप, व अन्य टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा कुछ टेस्ट डिस्काउंट रेट पर भी किए जा रहे हैं। इस कैंप में दांतों की जांच कराने आने वाले लोगों के लिए टूथपेस्ट, टूथब्रश आदि भी निःशुल्क दिए जाते हैं। गुरु मां ने बताया कि रक्तदान करने आने वाले लोगों के लिए प्रोपर डाइट की व्यवस्था कैंप में की गई है, ताकि रक्तदान करने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए। गुरु मां ने बताया कि इस कैंप में खास बात यह है कि कैंप में सेवा करने वाले सभी सेवादार चाहे वो खाना बनाने वाले हों या रक्तदान शिविर व हेल्थ चैकअप कैंप में सेवा दे रहे हैं, वो लोग पूरी तरह से प्रोफेशनलिस्ट है और बड़ी-2 मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं और अपनी छुट्टी का दिन समाजसेवा में लगाते हैं।
शिविर के संयोजक गुरुजी राजकुमार ने बताया कि हमारा यही उद्देश्य होता है कि अपनी छुट्टी वाला दिन लोगों की सेवा में व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि 6 दिन हम अपने लिए, अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाते हैं, लेकिन एक दिन हमें मानवता की सेवा के लिए अवश्य निकालना चाहिए। देशकाल और समय के हिसाब से सेवा करने का तरीका जरुर बदल गया है, लेकिन हमारा ध्येय वही होना चाहिए। गुरुजी ने कहा कि अहंकारी व्यक्ति कभी सेवादार नहीं हो सकता। आई, मी और माइसेल्फ कभी आपके बीच सेवा का भाव नहीं पनपने देगा। इसलिए अहंकार का त्याग कर सेवा कार्य में जुट जाएं और यकीन मानिए आपको बहुत सकून मिलेगा।
रक्तदान शिविर में रोटरी क्लब के डा. दीपक ने बताया कि रोटरी क्लब जरुरतमंदों को रक्त मुहैया कराता है। देश के अलग-2 क्षेत्र से लोग हमारे पास रक्त लेने आते हैं। हम दवाईयां भी देते हैं और फ्री हेल्थ चैकअप करवाते हैं। कैंप डिवाइन मिशन के द्वारा हर रविवार को 1500 से अधिकार लोगों को निःशुल्क खाना खिलाया जाता है। कैंप में सेवा कार्य कर रहे सेवादार विशेष रुप से उत्साहित नजर आए