सीबीआइ करेगी आइटीओ से भी होगी पूछताछ
फरीदाबाद। सीबीआइ ने शिकायत के आधार पर एक चार्टर्ड अकाऊंट को साठ हजार रूपयें की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार आरोपी इनकम टैक्स आफिसर का बिचौलिया बनकर एक कारोबारी से रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने सीबीआइ से कर दी। मामला यह है कि खेडी कलां निवासी सुभाष चंद जो कि अपना मोबाइल का कारोबार चलाते है। उनके पास 21 जून को फरीदाबाद के इनकम टैक्स अधिकारी का स्कूटनी नोटिस आया था,जिसमें उनकी आय के स्तोत्र बताने के लिए कहा गया था। नोटिस मिलने के बाद सुभाष ने इस बाबत सीए सुमन कुमार से सम्पर्क साधा और उन्हे इस सर्दंभ के समाधान के लिए कहा। सीए सुमन कुमार ने बताया कि मामला पेचीदा है और आइटीओ ने लगभग 2 लाख रूपयें की मांग की है। 2 लाख की बात सुनकर सुभाष ने सीए सुमन कुमार से आइटीओ से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की। आरोप लगाया गया कि आयकर विभाग कार्यलय में आइटीओ भी उनसे 2 लाख रूपयें देेने की बात कहकर इस समस्या के निदान की बात उनसे कही। वहा बातचीत को सुभाष ने रिकार्ड कर लिया और इसकी शिकायत सीबीआइ से अपने मित्र वरूण श्योकंद के माध्यम से करा दी। तयशुदा कार्यक्रम के तहत सीबाआइ ने सुभाष को सीए सुमन कुमार को रूपयें लेने के लिए बुलाया। जैसे ही सीए सुमन कुमार ने सेक्टर-18 स्थित जब सुभाष के कार्यलय पर रूपयें लिए सीबीआइ ने उन्हे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। वही अन्य आरोपी आइटीओ अभी शहर से बाहर गए हुए है उनके वापिसी के बाद सीबीआइ उनके पूछताछ करेगी।