फरीदाबाद। केन्दीय सामाजिक आधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गूर्जर ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी सदैव ही शासन और प्रशासन में पूर्ण रूप से पारदार्शिता लाने के पक्षधर रहे हैं, क्योंकि पारदर्शिता से ही सुशासन कायम होता है। फरीदाबाद नगर निगम के सेक्टर 28 में वार्ड नं. 22, 23 के वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ करने के बाद श्री गूर्जर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए ये उद्गार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल के द्वारा नगर निगम की कार्यप्रणाली का विकेन्द्रीकरण करते हुए लोगों के घरों के पास ही वार्ड कार्यालयों को खोलने का निर्णय सुशासन स्थापित करने की दिशा में एक ठोस एवं जनहितैषी कदम है और उन्होंने इसके लिए श्रीमती गोयल का आभार प्रकट किया। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इन वार्ड कार्यालयों से शहर के नागरिकों को निश्चित तौर से राहत मिलेगी क्योकि उन्हें अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर नगर निगम के मुख्यालय या क्षेत्रिय कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। इधर बल्लभगढ़ के विधायक मूल चंद शर्मा ने भी सोहना रोड़ सेक्टर 25 स्थित नगर निगम के वाटर सप्लाई बूस्टिंग के परिसर में के पास वार्ड नं. 1 व 2 के वार्ड कार्यालय का शुभारंभ करते हुए निगम प्रशासन के इस कदम का जनहित में उठाया गया एक बड़ा कदम बताया और कहा कि इससे आम जनता को अत्यधिक राहत मिलेगी। ग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने उक्त समारोहों में अपने सम्बोधन में कहा कि नगर निगम का प्रयास है कि सरकार की भावना के अनुरूप आम जनता की समस्याओं का तेजी से निराकरण हो और इसी उद्देश्य से ही शहर में ये वार्ड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कि जिस उद्देश्य से ये कार्यालय खोले जा रहे हैं उन उद्देश्यों को निश्चित तौर से प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 14 वार्डों के लिए फिलहाल 6 वार्ड कार्यालय बिना कोई खर्चा किये नगर निगम की वर्तमान इमारतों व वर्तमान कर्मचारियों की मदद से खोले जा रहे हैं। इसके बाद इन कार्यालयों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के बाद अन्य कार्यालय खोले जायेंगे। आज के इन कार्यक्रमों में निगम के संयुक्त आयुक्त बीर सिंह कालीरमन, व महाबीर प्रसाद, निगम सचिव भारत भूषण गोगिया, मुख्य अभियंता ओ.पी. गोयल, अधीक्षण अभियंता अनिल महता व डी.आर. भास्कर, कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, एस.के. अग्रवाल व सुरेन्द्र पूनिया के इलावा वरिष्ठ भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी, पूर्व पार्षद के.के. बाठला, शीशपाल पहलवान, कौशल शर्मा, महाबीर सिंह, बृज लाल शर्मा, आदि भी उपस्थित थे।