फरीदाबाद। जिला न्यायालय फरीदाबाद परिशर में अधिवक्ता महेश भारद्वाज की सीट पर उनकी चाची श्रीमती इन्दू भारद्वाज को पलवल नगर परिषद का चैयरमैन नियुक्त होने पर अपनी खुशी का इजहार किया और अपने साथी अधिवक्तागणो को इस खुशी के मौके पर लड्डू खिलाए और इसी खुशी के अवसर पर पलवल जिला न्यायालय परिशर में भी नवनियुक्त चैयरमैन श्रीमती इन्दू भारद्वाज के पुत्र अधिवक्ता अविनाश शर्मा को फरीदाबाद व पलवल न्यायालय के अधिवक्ताओ ने बधाई दी और आशा की कि वे अपने साथी अधिवक्ताओ की समस्याओ का समाधान कराएगे और मौजूदा सरकार से अधिवक्ताओ के हित में नईघ्योजनाए लाने की आग्रह करेगे। इस मौके पर फरीदाबाद के अधिवक्ताओ ने महेश भारद्वाज जी के द्वारा नवनियुक्त चैयरमैन श्रीमती इन्दू भारद्वाज जी को बधाई दी। इस मौके पर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा कमैठी के सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, कंवर दलपत सिंह, ओपी$ यादव, मुीन अहमद, राजीव राणा, पवन कौशिक, रविन्द्र रावत, धनी राम, ललित बैसला, रमन वशिष्ठ, आसिश, जोगिन्द्र रावत, अनिता वर्मा आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।