फरीदाबाद। फरीदाबाद नगर निगम के द्वारा शहर को गन्दगी-मुक्त करने के किये गये संकल्प के तहत शहर के सभी 35 वार्डों में जबरदस्त सफाई अभियान चलाते हुए प्रत्येक वार्ड के सबसे गन्दे स्थान को चिन्हित करके उसकी साफ सफाई की गई। सफाई विभाग से सम्बन्धित कर्मचारियों ने पूर्व दोपहर अपनी नियमित डयूटी की और दोपहर बाद वे इस अभियान में जुटे। जहां निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने स्वयं एन.एच. 5, एच. एच. 4, बी.के. चौक से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक का क्षेत्र, कुष्ठ आश्रम कालोनी से लेकर पटेल चौक तक और पटेल चौक से लेकर बडख़ल झील चौक चलाये गये सफाइ्र अभियान का निरीक्षण किया, वहीं निगम के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन ने भी वार्ड नं. 33 बल्लभगढ़ में चलाये गये सफाई अभियान का निरीक्षण कियां कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सिंह, सफाई निरीक्षकों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया। आज के इस सफाई अभियान की विशेष बात यह रही कि छठ पर्व के दृष्टिगत निगम क्षेत्र के सभी छठ घाटों और इनकी ओर जाने वाले रास्तों की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया आज के इस अभियान से शहर की जनता को निश्चित तौर से काफी राहत मिली है और प्रत्येक शनिवार को दोपहर बाद चलाया जा रहा अभियान इसी तरह जारी रहेगा। निग्मायुक्त श्रीमती सोनल गोयल ने आज के इस सफाई अभियान की सफलता के लिए जहां निगम के सभी सफाई कर्मचारियों विशेषकर महिला सफाई कर्मचारियों को शाबाशी देते हुए उम्मीद जाहिर की है कि ‘‘स्वच्छ फरीदाबाद-स्वस्थ फरीदाबाद’’ के नारे को सार्थक करने के लिए ये कर्मचारी इसी तरह मेहनत करते हरेंगे, वहीं निरीक्षण के दौरान एन.एच. 4 क्षेत्र में कुछ डयूटी से अनुपस्थित पाये गये कुछ सफाई कर्मचारियों और इनके निरीक्षक नरेन्द्र कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के आदेश भी दिये हैं। श्रीमती गोयल के अनुसार नगर निगम का सफाई विभाग सहित इंजिनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में फरीदाबाद को देश के टोप टेन में लाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं और उनके ये प्रयास निश्चित तौर से फरीदाबाद को एक स्वच्छ फरीदाबाद स्वस्थ फरीदाबाद बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपने मकानों व दुकानों के आगे और नालियों, नालों व सीवरलाईनों में कूड़ा कचरा न डालने और निगम को सफाई में पूर्ण सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि अभी शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनेक योजनाओं पर काम चल रहा है जिसके सुखद परिणाम शीघ्र ही आम जनता के सामने होंगे। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं, रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशनों, मीडिया जगत, व्यापार मंडलों व आम नागरिकों से यह भी अपील की है कि नगर निगम की आलोचना करने की बजाए वे सफाई अभियान का हिस्सा बने और अपने-अपने तरीके से शहर को गन्दगी मुक्त करने में सहयोग दें।