फरीदाबाद। हरियाणा अभिभावक एकता मंच राज्य कमेटी के नेतृत्व में मंच की जिला कमेटी गुडग़ांव व फरीदाबाद की ओर से चेयरमैन फीस एंड फंड रेगूलेटरी कमेटी कम मंडलायुक्त डी. सुरेश को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई कि गुडग़ांव व फरीदाबाद के निजी स्कूलों द्वारा शिक्षा सत्र प्रथम में बढ़ाई गई फीस व गैर कानूनी फंडों में वसूले जा रहे पैसे व कानूनी तौर जमा कराई जा रही फीस के बाद भी बच्चों के नाम काटे जाने को लेकर दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा, गुडग़ांव जिला कमेटी के सचिव रामफल श्योराण, फरीदाबाद जिला कमेटी के सचिव डा. मनोज शर्मा के नेतृत्व में दोनों जिलों की पैरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व पीडि़त अभिभावक मंडल आयुक्त के निवास पर एकत्र हुए। काफी संख्या में अभिभावकों को अपने निवास एकत्र होते देख मंडलायुक्त ने बाहर आकर मंच की ओर से ज्ञापन व मांगपत्र लिया और कांफ्रेंस हाल में मंच के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की।
कैलाश शर्मा ने उन्हे बताया कि शिक्षा पिछले सत्र में गुडग़ांव व फरीदाबाद के जिन 16 निजी स्कूलों की ऑडिट व जांच की गई उन्होंने वर्तमान में भी टयूशन फीस में भारी वृद्धि की है और अपनी मर्जी से बनाए गए गैर कानूनी फंडोंं में अपने मुताबिक वृद्धि की है। इतना ही नहीं, जिन अभिभावकों ने गैर कानूनी फंडों में फीस जमा नहीं कराई है, उनके बच्चों के नाम काटे जा रहे हैं। मंडलायुक्त ने अभिभावकों की बात सुनने के बाद फरीदाबाद के आठ स्कूल ग्रांड कोलंबस, आयशर, माडर्न, हरमन माइनर, जीवा, मानव रचना चार्मवुड, द्रोणाचार्य, एमवीएन पब्लिक स्कूलों के ऑडिट की जांच करने के आदेश दिए हैं और गुडग़ांव के जिला सचिव रामफल श्योराण से कहा है कि गुडग़ांव के स्कूलों द्वारा शिक्षा वर्तमान सत्र में बढ़ाई गई फीस व गैर कानूनी फंडों में वसूली जा रही फीस की शिकायत उन्हे दें ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए जा सकें।
———