फरीदाबाद!महर्षि दयानंद शिक्षण संस्थान तथा आर्य केंद्रिय सभा फरीदाबाद के तत्वाधान में दिनांक 23 जनवरी 2025 को के. एल. महता दयानंद पब्लिक सी सै० स्कूल नेहरू ग्राउंड के प्रांगण में आर्य समाज स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ यज्ञ -हवन से किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षण संस्थान के मुख्य अध्यक्ष श्री आनंद मेहता जी एवं आर्य केंद्र सभा के गणमान्य सदस्य पधारे । विभिन्न के.एल. महता विद्यालयों की शिक्षिकाओं ने अपने भजनों के द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जी एवम् संस्थान के संस्थापक महात्मा कन्हैया लाल महता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रीमती टुटेजा जी ने संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद महता जी को डाॅ• की उपाधि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवम् आशीर्वाद दिया ।
के.एल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आनंद मेहता जी ने संस्थान के गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद दिया। संस्थान से जुड़े सभी महान विभूतियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। विद्यालयो के शिक्षक शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी ।
मानव शास्त्री जी ने महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालें तथा किस प्रकार उनके विचार हमारे जीवन में एक प्रेरणा स्रोत का कार्य कर सकते हैं ।
कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया
