फरीदाबाद। डीसीपी एनआईटी ने पत्रकार वार्ता कर भैस तस्कारों का खुलासा किया है। सभी आरोपी गिरफतार कर लिए गए है। आरोपियों से नगर रूपये की बरामदगी के अलावा वारदात में इस्तेमाल किए गए सभी सामान को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों ने पिछली कुछ वारदतों में शामिल होना भी कबूला है। खुलासा करते हुए डीसीपी एनआईटी कीरतपाल ङ्क्षसह ने बताया कि शहर में बढती भैस चोरी की रोकथाम के बाबत बडखल सीआइए से इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की टीम के नेतृत्व में सभी आरोपी जो कि नूंह से आरिफ,शाहिद,राशिद. सेक्टर-55 फरीदाबाद से इसुब व मुकीम को गिरफ्तार कर उनसे एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस,रॉड, बॉस्केट बॉल बैट, टॉर्च,एक सैन्टरो कार, एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर, दो पिकअप महेन्द्रा के अलावा नगद 60,000 हजार के साथ पांच भैस की बरामदगी रंगे हाथो की गई है। भैस चोरी के लिए यह सभी आरोपी दिन में रेकी किया करते थे और रात के समय घातक हथियार के साथ घरो में घुसकर भैंसो को खोकर पीकप गाडी में भरकर उनकी चोरी कर लिया करते थे। छानबीन में पाया गया कि चोरी के बाद यह भैसो को कोसी,अलीगढ,यूपी व फिरोजपुर में जाकर बेच दिया करते थे। उन्होने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भैस चोरी की 8 वारदातों में मुकदमा पंजीकृत है। साथ ही 4 जनवरी को यह फरीदाबाद में वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे जो सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा गांव खोरी के पास पिकअप सहित गिरफ्तार कर लिए गए। बताया यह भी गया है कि आरोपी आरिफ व ईसुफ पूर्व में 4 मुकदमों में थाना नगीना में भैंस चोरी में पकडा जा चुका है ,जिसकी वजह से वह भौडसी जेल एंव नीमका जेल फरीदाबाद भी काट चुके है।