Faridabad( standard news on line news portal/manoj bhardwaj)…. विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा पहली से कक्षा नोवीं तक मिडिल छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए ये छात्रवृत्ति परीक्षा दिनांक 21 जनवरी 2018 को सुबह 10 बजे विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल की ब्रांच 1 घोरोरा, तिगांव, ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर स्कूल की तरफ से सभी तैयारी कर ली गई हैं। श्री यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर मापदंड स्थापित करना है इसलिए स्कूल ने कक्षा पहली से कक्षा नोवीं तक मिडिल छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया है, ताकिं बच्चों में हर चुनौति का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा हो और स्कूल के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को कसौटी पर परखा जा सके। श्री यादव ने बताया कि स्कूल की तरफ से छात्रवृत्ति परीक्षा बिलकुल नि:शुल्क रखी गई है। स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने बताया कि उनका उद्देश्य हमेशा से ही छात्र एवं छात्राओं को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को हर क्षेत्र में निखारकर एक बेहतर नागरिक बनाने का रहा है और स्कूल प्रशासन की अनुभवी टीम अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल के सहयोग से वे उस लक्ष्य को हासिल करने में सफल भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिक्षा की सफलता के लिए स्टॉफ, स्कूल के अध्यापकगणों की मेहनत, छात्रों की लगन और अनुशासन के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग होना जरूरी होता है जो बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ सकूल में जरूरत के मुताबिक हर बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। ग्रामीण आंचल में शिक्षा की अलख जगाते इस स्कूल ने न केवल शिक्षा प्रोत्साहन के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं बल्कि स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव की युवा सोच स्कूल के छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभा और सपनों को एक नई उड़ान दे रही है। इसी का परिणाम है कि स्कूल की प्रतिभाएं देश और प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।