फरीदाबाद । जिला जेल नीमका में प्रदेश के डीजीपी जेल यशपाल सिंघल ने दौरा कर कैदियों के लिए इंडिया विजन फाउंडेशन और जी फॉर ग्रुप की तरफ से बनाई गई ई – लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ इंडिया विजन फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी भी मौजूद रहीं। डीजीपी यशपाल सिंघल ने कहा कि हमारा मकसद कैदियों को अच्छी तामील देना है, ताकि जब जेल से बाहर जाएँ, तो कुछ सीख लेकर जाएँ। सिंघल ने कैदियों के लिए जेल में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि ई लाइब्रेरी से कोई भी किताब डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है। हमारा मकसद है कि कैदी यंहा से हुनर सीख कर जाएँ। मोटर वाईंडिंग , एसी रिपेयरिंग या अन्य स्किल डेवलपमेंट के कोर्स कराये जा रहे हैं।वंही इंडिया विजन फाउंडेशन की संस्थापक किरण बेदी ने कहा कि हरियाणा की जेलों में अपराध सुधार के कार्यक्रम उनकी तरफ से संस्था के माध्यम से चलाये जा रहे हैं। सरकार के सहयोग के साथ संस्था जेलों में काम कर रही है। जो कैदी यंहा से हुनर लेकर जायेगा, वो दोबारा से अपराध नहीं करेगा। उनका मानना है कि सरकार की पारदर्शिता का ही फल है, कि पीपीपी मोडल के तहत इस तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। किरण बेदी ने बताया कि आईवीएफ की तरफ से हरियाणा की 19 जेलों के अलावा तिहाड़ और डासना जेल में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इस मौके पर जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, डीएसपी दिनेश यादव, डीएसपी रोहन हुड्डा समेत अन्य जेल कर्मचारी मौजूद रहे।