फरीदाबाद:गांवपाली में लगाए जा र हेबूचडख़ाने को हटवाने की मांग को लेकर वीरवार को ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्री यराज्यमंंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर की अध्यक्षता में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर से मुलाकात की। केन्द्रीय राज्यमंत्री गुर्जरनेउनको बताया कि यह बूचडख़ाना जहां पर लगाया जा रहा है,वह हिन्दूबाहुल्यक्षेत्र है और उन लोगों की धार्मिक भावनाओं को इससे ठेस पहुंचती है। उन्होंने केन्द्रीयमंत्री को समझाया कि गांवपाली, जहां पर यह बूचडख़ाना खुलने जा रहा है, कुछ दूरी पर ही मुस्लिम आबादीवाले क्षेत्र हैं, जहां पर लोगों को इस बूचडख़ाने के खुलने से कोई आपत्ति नहीं है।कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल की बातध्यानपूर्वक सुनने के बाद केन्द्रीय मंत्री हरसिमरनजीत कौर ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए वादा किया कि बूचडख़ाने को पाली गांवसेहटा करके किसी मुस्लिम बाहुल्यक्षेत्र में लगाया जाएगा।केन्द्रीय मंत्री हरसिमरजीत कौर के आश्वासन के बाद पाली क्रेशरजोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने उनका एवं कृष्णपाल गुर्जर का आभार जताया।उन्होंने कहा कि बूचडख़ाना ग्रामीणों के लिए जी का जंजालबना हुआ था, जिसमें आज केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के प्रयासों के बाद बड़ी सफलता मिली है, जिससे ग्रामीणों कोराहत महसूसहुईहै।उन्होंने कहा कि बूचडख़ाने के मुस्लिम बाहूल्य इलाके में शिफ्टहोनेसेहिन्दू-मुस्लिम भाईचारा कायम रहेगा। केन्द्रीयराज्यमंत्री के साथप्रतिनिधिमंडल में पालीक्रेशरजोन के प्रधानएवं आपनेताधर्मवीरभड़ाना, कर्नलराजेंद्र कुमार, ब्लॉक समिति के चेयरमैन चौधरीभारतभड़ाना,रघुवरप्रधान, बलवीरभड़ाना,भागेन्द्रभड़ाना एडवोकेट, के पी खटाना,राजूफागनासाथथे।सभीलोगों ने बूचडख़ाने को शिफ्टकरवाने के लिएप्रयास करने पर दोनों मंत्रियों का धन्यवाद किया।