फरीदाबाद। पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन की मदद करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए सभी क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों का धन्यवाद जताया। सभी क्रेशर एवं ट्रक मालिक आज पाली क्रेशर जोन में एकत्रित हुए और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पाली क्रेशर जोन सदैव प्रशासन के साथ सहयोग करता है और जो कोई भी आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिए जाते हैं, उनको पूरा किया जाता है। उन्होंने सभी क्रेशर मालिकों, जिन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान अपनी गाडिय़ों को खड़ा किए रखा, धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से क्रेशर जोन मालिक पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन का हर काम में सहयोग अदा करते हैं, उसी प्रकार क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों के साथ भी प्रशासन को सहयोग करना चाहिए।क्रेशर जोन में विभिन्न प्रकार की सेवाएं उनको मुहैया कराई जानी चाहिए, ताकि उनका रोजगार सुचारू रूप से चल सके और जो लाखों लोग उनसे जुड़े हुए हैं, उनकी रोजी-रोटी चलती रहे। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि पाली क्रेशर जोन के सभी क्रेशर जोन मालिक एवं ट्रक मालिक हर प्रकार के कार्याे में अपना सहयोग अदा करते आए हैं। चाह धार्मिक कार्य हों या सामाजिक सभी में हम लोग बढ़-चढक़र भाग लेते हैं। इस मौके पर उनके साथ हरीश मित्तल, विजय छाबड़ा, दीपक आहूजा, सुभाष जैन, अवध खेमका, मनोज गुप्ता, रामबीर यादव, राकेश गुप्ता, राकेश ग्रोवर, रघबर प्रधान, तेज सिंह सुबेदार, राजकुमार भड़ाना, अन्ना, खडग़ सिंह, पप्पन, टोनी, मोहन, विजय, गज्जे, जसवंत प्रधान आदि मौजूद थे।