फरीदाबाद । जिला बार एसोसिएसन के महासचिव सतवीर शर्मा ने लॉसर्य चैम्बर में मीटिंग की और कहा कि बिना किसी बार की मीटिंग के तथा बिना वकीलो व पदाधिकारिये की सलाह किए बगैर जिला न्यायालय फरीदाबाद में कुछ अधिवक्ताओ ने जबरदस्ती अदालतो के गेटो पर ताला लगाने व अन्य वकीलो को गुमराह करके उन्हे तथा मुव्वकिलो को अदालत में जाने से रोकने की घटना बेहद शर्मनाक है। वकीलो को गुमराह किया जा रहा है कि एक जज ने प्रधान को फोन करके धमकी दी है कि आज मैं कोर्ट आ रहा हूं यदि रोक सके तो रोक ले। यदि यह घटना ठीक पाईघ्जाती है तो हम सब एक स्वर में इसकी भत्र्सना करते है। लेकिन असल मुद्दा कुछ और है, प्रधान अदालतो में दबाव बनाने के लिए जोर-जोर से बोलकर यह कह रहा है कि मैं प्रधान हूं, और जजो को धमकाने की कोशिश करता है और बाद में माफी भी मांगते है। इस बार भी जज से बदतमीजी की और हक में फैसला ना होने की सुरत में जजो पर दबाव बनाने के लिए हडताल करवा दी है। जिला बार एसोसिएसन के महा सचिव सतबीर शर्मा, अतिरिक्त सचिव राहूल शर्माइा्रे बताया इन हालात में यह जरूरी है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराईघ्जाए और जजो पर दबाव बनाने की नियत स्ट्राईक कराने वालो के खिलाफ अदालत सख्त कार्यवाही करे। ज्ञात हो कि वैसे भी हडताल करना माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहैलना है। बैठक में एनरोलमैन्ट कमैटी के चैयरमैन ओ$पी$ शर्मा, बार कॉउंसिल के कॉप सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, कंवर दलपत सिंह, आर$एस, पारासर, ओ$पी$ यादव, अनिल पारासर नरेन्द्र अतरी सुखरम जाखड राजेन्द्र शिव नारायण तौमर एम$एस राकेश, रामबीर, प्रमोद, शर्मा श्री गोपाल शर्मा सतीश चौहान आत्म प्रकाश सेतिया राजेन्द्र गौतम आदि सैकडो वकील मौजूद थे।