अव्यवस्था को लेकर काफी सालों में लोगों ने किया प्रर्दशन ; प्रदर्शन के बाद भी नही चेता ईएसआई प्रशासन
फरीदाबाद। ईएसआई अस्पताल में अव्यवस्था को लेकर अक्सर प्रदर्शन होते आसानी से होते देखे जा सकते है,इसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। काफी लम्बे समय से ईएसआई कार्ड धारकों की शिकायत रही है कि अस्पातल में जहां सुविधाओं का अभाव है वही अस्पताल प्रबंधक इस बाबत कुछ करने को तैयार नही हैं। बस प्रकियाओं के नाम पर खानापूर्ति कर दी जाती हैं। प्रत्येक माह लाखों कर्मचारियों के वेतन से ईएसआई का अंश काटा जा रहा है। जिससे कार्ड धारकों को उम्मीद रहती है कि आपातकालीन स्थिती में उनका इलाज बेहतर होगा परन्तु ईएसआई अस्पताल में भारी अव्यवस्था है और सुविधाओं का अभाव हैं। अभी हालफिलहाल में इंकलाबी मजदूर केंंद्रीय मजदूर मोर्चा एंव वीनस इंडस्ट्रीयल कर्मचारियों के सयुक्त तत्वाधान में ईएसआई अस्पातल के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था। आरोप लगाया गया था कि यहा ना तो मरीजों को दवाई नही मिल रही है और ना ही जांच की जा रही हैं। बिल कैश करवाने की प्रकिया इतनी जटिल है कि कर्मचारी इसे लेना पंसद ही नही कर रहे है। आरोप यह भी था कि इलाज के लिए अन्य अस्पताल में स्थानतंरण की प्रकिया पेचिदा है कि इसमें काफी वक्त लग जाता है,जिस की वजह से मरीज ईएसआई अस्पातल में ही दम तोड जाता है। विदित हो कि केन्द्र सरकार ने काफी समय पूर्व कंपनी में कार्यरत्त निचले कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के बाबत ईएसआई अस्पतालों का प्रावाधान रखा था,जिसके तहत यह बात कही गई थी कि सभी कार्ड धारकों की तनख्वाह से थोडे अंश में कुछ रूपयें काट लिए जाए ताकि उनका इलाज ईएसआई में बेहतर हो सके परन्तु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अस्पातल में सुविधाओं का अभाव है,जिसे लेकर अस्पातल प्रबंधक कोई विशेष रूचि नही दिखा रहा है। आए दिन प्रर्दशन आम होना आम बात हो गई है,इतना ही नही कई बार तो मरीज यहा चिकित्सा के अभाव में अपना दम भी तोड चुके है। जिसे लेकर उनके परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दे चुके है।