फरीदाबाद। फरीदाबाद के पूर्व विधायक आनन्द कौशिक ने आज यहां अपने सैक्टर-9 स्थित कार्यालय पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की फरीदाबाद मे होने वाली डिजिटल रैली भी एक जुमला साबित होने जा रही हैं क्योंकि मुख्यमंत्री महोदय फरीदाबाद में कई रैलियां कर चुके हैं, लेकिन विकास के नाम पर आज तक फरीदाबाद में एक भी काम नही हुआ है। श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली कृष्णा कॉलोनी से ही स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी, उस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के साथ भाजपा के विधायको और नेताओं ने हाथों मे झाडू लेकर फोटो खिंचवाये थे। लेकिन आज तक कृष्णा कॉलोनी मे कोई सफाई नही हुई, बल्कि उस कॉलोनी को तोडने के लिए कई बार प्रशासन व पुलिस विभाग जा चुका हैं। श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की डिजिटल रैली तब सार्थक होगी जब आप इस रैली के माध्यम से आम जनता की पीडा के बारें मे जानकारी हासिल करेंगे । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री लगभग हर विधानसभा क्षेत्र मे रैली कर रहे हैं और 200-250 करोड़ रूपये देने का वादा कर रहे हैं। क्या किसी विधानसभा में अभी तक यह राशि पंहुची है कहीं ऐसा तो नही या आप भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तरह सपने दिखा रहे हैं, जैसे मोदी जी नेे चुनावो से पूर्व जनता को कहा था कि हम काला धन वापिस लायेंगे और सभी लोगो के बैंक खातो में 15-15 लाख रूपये पंहुच जायेंगे। लेकिन आज तक उनके खातों मे 15 पैसे भी नही आये हैं, उल्टा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह इसको चुनावी जुमला कह कर देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं। पैट्रोल व डीजल के रेटो में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे गिरावट होने के बावजूद भी पैट्रोल व डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। श्री कौशिक कहा कि हरियाणा मे भाजपा सरकार की लोकप्रियता में क्या इतनी गिरावट आ गई है, कि भीड ना जुटा पाने के डर के कारण डिजिटल रैली प्राईवेट स्कूल के बंद सभागार में की जा रही है। उन्होने कहा कि वर्तमान मे फरीदाबाद के सांसद बदरपुर टोल टैक्स को जजिया कर कहते थे जिसको हटानें के नाम पर लोकसभा का चुनाव जीता था, लेकिन सांसद बनने के बाद उनके तेवर बदल गए हैं। इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार तेवतिया, बलजीत कौशिक, प्रदेश सचिव गजेन्द्र, ओमपाल टोंगर, निर्वतमान पार्षद अनिल शर्मा, राजू शर्मा अजरोंदा, देवेन्द्र दीक्षित, डा. सौरभ शर्मा, गोल्डी बरेजा, जयभगवान भारद्वाज, श्रेय शर्मा, मोहित शर्मा, प्रशांत तनेजा, हरीलाल गुप्ता, रामकिशन, संतोष कौशिक, संजय कुमार मौजूद थे।