फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से विभिन्न पहलूओं पर विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के तत्वाव्धान में विश्व बैक के द्वारा भारत सरकार शहरी विकास मंत्रालय के साथ मिलकर 3 व 4 नवम्बर को को दिल्ली में एक वर्कशाप का आयोजन किया जायेगा। इस वर्कशाप में देश भर के 22 स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. स्मार्ट सिटी स्पेशल परपज व्हीकल के वरिष्ठ प्रतिनिधि, नगर निगमों के आयुक्त, शहरी स्थानीय निकायों के वरिष्ठ अधिकारी और स्टेट मिशिन डायरेक्टर भाग लेंगे। फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त श्रीमती सोनल गोयल इस वर्कशाप में बतौर निग्मायुक्त के साथ-साथ सी.ई.ओ. के तौर पर भी भाग लेंगी। श्रीमती सोनल गोयल ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह वर्कशाप जरूरतमंद स्थानीय निकायों को स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा और इस वर्कशाप से स्थानीय निकायों को अपनी वित्तीय व्यवहारिकताओं के मध्यनजर स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की आधारभूत संरचना को बनाने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान वह स्टेट बैंक आफ इंडिया, विश्व बैक और भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के प्रतिनिधियों से फरीदाबाद स्मार्ट सिटी परियोजनाओं के लिए गहन विचार-विमर्श करेंगी जिससे कि तदानुसार आर्थिक सहायता प्राप्त की जा सके। उन्होंने बताया कि इस वक्र्रशाप के बाद आगामी 7 नवम्बर को बोर्ड आफ डायरेक्टर की होने वाली बैठक में तत्काल, लघु अवधि और दीर्घकालिक वित्तीय सहायता लेने बारे विचार किया जायेगा।